Delhi: धोखाधड़ी के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी YEPME का सीईओ गिरफ्तार, विवेक गौर था भगोड़ा घोषित
Delhi News: वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भगोड़े सीईओ विवेक गौर को गिरफ्तार कर लिया. विवेक गौर YEPME का फाउंडर मेंबर भी है.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन सर्विसेज कंपनी येपमी (YEPME) के सीईओ और फाउंडर मेंबर विवेक गौर को गिरफ्तार किया है. मामला वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा है. आरके पुरम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी. हाल ही में कोर्ट ने विवेक गौर और कंपनी के सीओओ संदीप शर्मा को भगोड़ा घोषित किया था. फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने इस स्टार्टअप कंपनी को टॉप 5 में शुमार किया था.
बताया जाता है कि कंपनी ने कई बड़े बॉलीवुड स्टार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. ऑनलाइन शॉपिंग और सर्विसेज कंपनी के ब्रांड एंबेसडर में फरहान अख्तर, सोनू सूद, शाहरुख खान और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का नाम भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक ने कंपनी ने भारत और विदेश में बैठे इन्वेस्टर्स से फंड इकठ्ठा किया था.
YEPME के सीईओ और फाउंडर मेंबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
येपमी दिल्ली एनसीआर में कई छोटी कंपनियों से रॉ मैटेरियल उठाती थी. बदले में चेक जारी किए जाते थे. कंपनी ने बाद में खुद को दिवालिया घोषित कर काम बंद कर दिया था. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और दूसरे राज्यो में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-