दिल्ली CM आवास में शिफ्ट हुईं Atishi, अधिकारियों के साथ की बैठक
Atishi: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यहां से चार अक्टूबर को परिवार के साथ मंडी हाउस स्थित 5 फिरोजशाह रोड बंगले में शिफ्ट हुए थे. आज से उसी आवास में अब सीएम आतिशी रहेंगी.
Atishi News: दिल्ली के फ्लैग रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास अपने नाम से अलॉट होने के बाद CM आतिशी आज उसमें शिफ्ट हो गईं. सीएम आवास में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने CM कैंप कार्यालय के अधिकारियों और स्टॉफ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम आवास से जुड़े मसलों पर चर्चा भी की.
इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इसमें रहते थे. तीन दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास परिवार संग छोड़ दिया था.
चार अक्टूबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ मंडी हाउस स्थित 5 फिरोजशाह रोड बंगले में शिफ्ट हुए थे, आप नेता और राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का आधिकारिक आवास है.
क्या कहा था आतिशी ने?
इससे पहले आप विधायक और सीएम आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में जब अपने पद का कार्यभार संभाला तो उनके ठीक बगल में एक खाली कुर्सी नजर आई थी. इस कुर्सी को लेकर आतिशी ने कहा था कि जब तक अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम नहीं बन जाते, तब तक ये कुर्सी यहीं रहेगी.
उन्होंने ये भी कहा था, 'आज मेरे मन में भरत वाल व्यथा है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे और सीएम की कुर्सी मैं उन्हें सौंप दूंगी.
'दिल्ली वालों को करीब से समझते हैं केजरीवाल'
रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत में लोगों से कहा था कि मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि दस साल पहले की दिल्ली कैसी होती थी? इस तपती गर्मी में तब लंबे पावर कट हुआ करते थे. बिजली के महंगे बिल आया करते थे. सरकारी स्कूलों में न बैठने की टेबल कुर्सी होती थी न पढ़ाने को टीचर होते थे.
सरकारी अस्पतालों के हालत भी खराब हुआ करते थे.लोग अपने जेवर गिरवी रखकर अपने बीमार परिजनों का इलाज कराते थे. उन्होंने कहा कि सत्ता में पार्टियां आती रहीं और जाती रहीं, लेकिन लोगों को जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया.
जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने दिल्ली की दशा बदलने लगी. आम आदमी की परेशानी को वह बेहतर तरीके से समझते हैं. उन्होंने दिल्ली के एक-एक लड़के की समस्याओं का समाधान किया.
ये भी पढ़ें: AAP सासंद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया का दावा, बोले- 'पीएम मोदी ने अपने...'