'कई बार रेड के बाद भी...', सत्येंद्र जैन को मिली जमानत पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक मोहल्ला क्लीनिक बंद करने और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी सरकार उन्हें जेल में डाल दिया. भगवान हमारे साथ हैं. आज वह भी रिहा हो गए.
Arvind Kejriwal On Satyendar Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आखिकार शुक्रवार को कोर्ट ने जमानत दे दी. वह 873 दिनों तक जेल में रहे. इससे पहले भी वह एक बार स्वाथ्य के आधार पर जमानत पर जेल से बाहर आए थे. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सत्येंद्र जैन की जेल से वापसी को सत्य की जीत करार दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि बीजेपी की एक और साजिश नाकाम हो गई है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. उन्होंने कहा, "इनके यहां कई-कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला. इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया."
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. आज वह भी रिहा हो गए."
मोहल्ला क्लीनिक की क्रांति के जनक हैं सत्येंद्र
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि हमारे भाई और हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को कोर्ट से जमानत मिल गई है. सत्येंद्र जैन इस देश में मोहल्ला क्लीनिक की क्रांति के जनक हैं. सरकारी हेल्थ सिस्टम और लोकल से लेकर बड़े-बड़े शानदार अस्पतालों को शानदार बनाना असंभव तो नहीं था, लेकिन सत्येंद्र जैन से इसे संभव करके दिखाया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को आज सत्येंद्र जैन की वजह से शानदार और नए अस्पताल मिले हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी वजह से पुराने अस्पतालों का कायाकल्प हुआ. मोहल्ला क्लीनिक जैसी इनोवेटिव चीज मिली है, जिससे देश ही नहीं, दुनिया भर के लोग सीख ले रहे हैं. कई राज्यों में मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं. यह सब सत्येंद्र जैन की देन है.
किसने क्या कहा?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सच्चाई की जीत हुई, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी. दो साल की गिरफ्तारी के बाद आखिरकार सत्य की जीत हुई.
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है. सत्येंद्र जैन हमारे वो साथी हैं, जिन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई. उन्होंने फ्री दवाइयों का मॉडल दिया. साथ ही, उन्होंने स्वास्थय के लिए फरिश्ते स्कीम लागू की जो देश और दुनिया के लिए आज उदाहरण बन गई है.
AAP के दिल्ली प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि आज कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. इसके लिए मैं कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आज एक बड़ा निर्णय लिया है. भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के सभी कामों को ठप्प करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. सभी नेताओं पर फर्जी केस लगाकर उन्हें जेल पहुंचाया. आज हमारे सभी नेता जेल से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली के लोगों के काम को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन की जमानत से हमारी ताकत और हौसला और बढ़ा है.
AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आखिरकार सच जीत गया. अदालत से ‘‘आप’’ नेता सत्येंद्र जैन जी को जमानत मिली. सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य क्रांति के जनक का नाम है, जिसने दिल्ली वालों को वर्ल्ड क्लास अस्पताल दिए, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी. इस फैसले के लिए ईश्वर और माननीय न्यायालय का शुक्रिया.
दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा?