KXIPvsRPS IPL2017: कप्तान मैक्सवेल की आतिशी पारी से पंजाब को मिली पहली जीत

LIVE KXIPvsRPS, 4th Match, INDORE
KXIP की पारी:
: कप्तान (17 ओवर) KXIP: 145/4.
(16 ओवर) KXIP: 116/4.
# इमरान ताहिर की दो लगातार गेंदों पर मैक्सवेल ने जड़ा शानदार छक्का(15 ओवर) KXIP: 116/4.
(14 ओवर) KXIP: 116/4.
# डेविड मिलर ने रजत भाटिया की गेंद पर जड़ा शानदार छक्का(13ओवर) KXIP: 103/4.
(12ओवर) KXIP: 88/4.
WICKET:
: (9 ओवर) KXIP: 66/2.
WICKET:
: (7 ओवर) KXIP: 59/2.
(6 ओवर) KXIP: 56/2.
(5 ओवर) KXIP: 48/1.
(4 ओवर) KXIP: 38/1.
# हाशिम अमला ने क्रिश्चन की गेंद पर शानदार छक्का # ऋद्धिमान साहा ने चौके से खोला अपना खाता(3 ओवर) KXIP: 27/0.
WICKET:
(2 ओवर) KXIP: 19/0.
# क्रिश्चन के एक ओवर में आए 13 रन(1 ओवर) KXIP: 6/0.
# हाशिम अमला ने की शानदार चौके से टीम की शुरूआत ----------------------------------------------------------------------RPS की पारी:
पंजाब टीम की धुंआधार गेंदबाज़ी के बीच खूंटा गाढ़ बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी ने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स को 163 रनों का सम्मानजनकर स्कोर दिया. पुणे की पारी में स्टोक्स अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. जबकि मनोज तिवारी ने 23 गेंदो पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली.
वहीं पंजाब के गेंदबाजों ने टीम को सपने जैसी शुरूआत दी और संदीप शर्मा ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई. इसके अलावा अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, टी नटराजन, स्वपनिल सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किए जबकि संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए दो सफलता मिली.
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में पंजाब ने टॉस जीत कर पुणे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. जिसे पंजाब के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया.
अब मैच का पूरा दारोमदार पंजाब की मजबूत बैटिंग लाइनअप पर है.
को किया कॉटन बोल्ड, 32 गेंदो पर 52 रन बनाकर हुए आउट (17 ओवर) RPS: 128/4. # बेन स्टोक्स ने
में पूरा किया अपना पहला अर्द्धशतक # बेन स्टोक्स ओर मनोज तिवारी के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी (16 ओवर) RPS: 123/4. # मार्क स्टोनिश की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा शानदार छक्का (15 ओवर) RPS: 108/4. # मनोज तिवारी के छक्के से पुणे के 100 रन हुए पूरे (12 ओवर) RPS: 75/4. # सीधे गेंदबाज़ के हाथों में सौंपी माही ने कैच. WICKET: एमएस धोनी ने 5 रन के स्कोर पर स्वपनिल सिंह को दिया अपना विकेट. (10ओवर) RPS: 63/3.
# स्टोक्स के छक्के के साथ पुणे की टीम ने ओवर से लिए 10 रन. # कप्तान मैक्सवेल ने स्वपनिल सिंह को सौंपी गेंदबाजी.(9 ओवर) RPS: 53/3.
# पुणे सुपरजॉयंट के 50 रन हुए पूरेWICKET: मार्क स्टोनिस की गेंद पर मनन वोहरा ने स्टीव स्मीथ का लिया शानदार कैच. स्मिथ 25 रन बनाकर हुए आउट
(8 ओवर) RPS: 48/2.
WICKET: आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे टी. नटराजन ने पहले ओवर के दूसरी गेंद पर लिया विकेट
(6 ओवर) RPS: 35/1. # अक्सर पटेल को कप्तान ने सौंपी गेंदबाजी (5 ओवर) RPS: 32/1. (4 ओवर) RPS: 20/1. # मोहित शर्मा के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर टी नटराजन ने छोड़ा अजिंक्य रहाणे का कैच (3 ओवर) RPS: 7/1. # एक बार फिर संदीप शर्मा को कप्तान ने सौंपी गेंद. (2 ओवर) RPS: 3/1. # तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान स्मिथ(1 ओवर) RPS: 1/1.
WICKET: संदीप शर्मा ने #KingsXIPunjab को दिलाई पहली सफलता
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी. ----------------------------------------------------------- Kings XI की टीम: हासिम अमला, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्क स्टोनिस, अक्सर पटेल, स्वपनिल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन RPS की टीम: अजिंक्ये रहाणे, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, रजन भाटिया, चहर, डैन क्रिश्चन, अशोक डिंडा, इमरान ताहिर. TOSS: #IPL
#GlennMaxwell
की अगुआई में #KingsXIPunjab ने जीता टॉस, #RPS करेगी पहले .
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























