KKR vs GT: शार्दुल के आगे शुभमन फेल, राशिद के सामने नहीं टिक पाते रसेल; मैच से पहले जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स
GT vs KKR: IPL में शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल को 32 गेंदों में दो बार आउट किया है. उधर, राशिद खान के खिलाफ आंद्रे रसेल का बल्लेबाजी औसत महज 3.67 का है.

KKR vs GT Interesting Facts: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के आज (29 अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत जबरदस्त रही थी. रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जमाकर KKR को जिताया था. आज का मुकाबला भी रोमांचक होने के आसार हैं. इस मुकाबले को कुछ आंकड़े और ज्यादा दिलचस्प बनाते नजर आ रहे हैं. यह आंकड़े क्या हैं, जानिए...
1. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल KKR के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के सामने फ्लॉप रहे हैं. IPL में शुभमन ने शार्दुल की 32 गेंदों पर महज 36 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं.
2. IPL में KKR के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल GT स्पिनर राशिद खान के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं. राशिद के खिलाफ रसेल का बल्लेबाजी औसत महज 3.67 और स्ट्राइक रेट 61.11 है. वह तीन बार इस अफगानी स्पिनर का शिकार हुए हैं.
3. KKR स्पिनर सुनील नरेन IPL में रिद्धिमान साहा को चार बार पवेलियन भेज चुके हैं.
4. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या KKR कैप्टन नितीश राणा के खिलाफ खुद गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं. उन्होंने नितीश को दो बार आउट किया है.
5. KKR के फिनिशर रिंकू सिंह इस सीजन तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं लेकिन स्पिनर्स के सामने वह धीमे हो जाते हैं. रिंकू सिंह तेज गेंदबाजों के खिलाफ औसतन हर 3.6 गेंदों में बाउंड्री जड़ रहे हैं, जबकि स्पिनर्स के खिलाफ उनके बल्ले से औसत 13.8 गेंदों के बाद बाउंड्री आ रही है.
6. शुभमन गिल स्पिन के खिलाफ जबरदस्त खेल रहे हैं. IPL 2022 से लेकर अब तक स्पिनर्स के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 59.2 और स्ट्राइक रेट 143 रहा है.
7. हार्दिक पांड्या इस सीजन तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते नजर आए हैं. वह फास्ट बॉलर्स के सामने महज 102 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं.
8. आंद्रे रसेल के लिए IPL का यह सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से दूसरा सबसे ज्यादा खराब सीजन रहा है. वह महज 18 की औसत से रन बना पा रहे हैं. वह 8 मैचों में 5 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं.
9. सुनील नरेन इस बार काफी ज्यादा खर्चीले साबित हो रहे हैं. IPL 2023 में वह 8.9 रन प्रति ओवर लुटा रहे हैं. यह IPL के इतिहास में उनका सबसे खराब इकोनॉमी रेट है.
10. हार्दिक पांड्या KKR के खिलाफ हमेशा लाजवाब रहे हैं. इस टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 61, गेंदबाजी औसत 14.45 और इकोनॉमी रेट 6.91 रहा है.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















