कौन हैं शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sophie Shine? इस क्रिकेटर ने सिखाई पंजाबी, जानिए उनके बारे में रोचक बातें
Shikhar Dhawan-Sophie Shine: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक के बाद उनका नाम सोफी शाइन के साथ जुड़ रहा है. एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक, सोफी धवन के साथ नजर आ चुकी हैं. जानिए सोफी शाइन कौन हैं.

Shikhar Dhawan's GF Sophie Shine: आपने शिखर धवन के साथ आजकल एक विदेशी लड़की को देखा होगा, जो एयरपोर्ट पर पहली बार उनके साथ नजर आई थी. उसके बाद तो वह क्रिकेट स्टेडियम में, धवन के साथ इवेंट में भी साथ देखी गईं. धवन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में मानों इस खबर पर मुहर लगा दी है कि उनके साथ नजर आने वाली ये विदेशी महिला उनकी गर्लफ्रेंड हैं. धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम सोफी शाइन है. चलिए आपको बताते हैं सोफी कौन हैं.
शिखर धवन हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है. इस पर पहले धवन ने कहा कि आपको सबकुछ यहीं जानना है लेकिन कुछ देर बाद स्वीकारा कि वह किसी को डेट कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम तो नहीं बताऊंगा लेकिन इस रूम में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. इसके बाद वह कैमरामैन को कैमरा उस तरफ घुमाने के लिए मना भी करते हैं. इस रूम में सोफी शाइन भी बैठी हुई थीं. इससे लगभग कन्फर्म हो चुका है कि सोफी शाइन धवन की गर्लफ्रेंड है.
कौन हैं धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sophie Shine?
शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन भारत पाकिस्तान मैच देखने आए थे, इस दौरान उनके साथ सोफी भी बैठी हुई थी. सोफी एक बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं. सोफी और धवन एक दूसरे को इंटाग्राम पर फॉलो करते हैं. सोफी के करीब 61 हजार फ़ॉलोअर्स हैं.
View this post on Instagram
हरप्रीत बरार की शादी में हुई थीं शामिल
सोफी शाइन को भारत और यहां की परंपरा पसंद आ गई है. उन्होंने लहंगा चुन्नी पहनकर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर किए. वह कुछ दिन पहले हुई हरप्रीत बरार की शादी में भी शामिल हुई थी. इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने जोड़े को बधाई दी और बताया कि हरप्रीत ही थे जिन्होंने पहली बार भारत आने पर उन्हें पंजाबी सिखाई थी.
View this post on Instagram
2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक ले चुके हैं शिखर धवन
2012 में शिखर धवन ने अपने से उम्र में बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी. 2014 में उनका बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है. कई सालों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर इस रिश्ते में दरार आने लगी. दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2023 में ये जोड़ा कानूनी रूप से अलग हो गया. उनका बेटा अभी आयशा के साथ रहता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















