By: अम्मार रिजवी | Updated at : 20 Jun 2022 05:37 PM (IST)
(श्रावस्ती में इन ईंट उद्योगों का लाइसेंस हुआ निरस्त)
Shravasti News: श्रावस्ती के नगरीय क्षेत्र में चल रहे ईंट उद्योगों का जिला पंचायत ने लाइसेंस निरस्त कर दिया. इस आदेश के दायरे में छह उद्योग आए हैं. यह कार्रवाई मानक पूरा न होने के कारण की गई. श्रावस्ती में जिला पंचायत विभाग ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब एक हफ्ते के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ईंट उद्योग से निकलने वाला धुंआ और इससे उड़ने वाली राख मानव जीवन के लिए नुकसानदेह है. इसीलिए उद्योग के चारों ओर बाउंड्रीवाल करने का प्रावधान है. इसके साथ ही आबादी वाले इलाके के नजदीक उद्योग का लाइसेंस न देने का नियम है. लेकिन भिनगा जिला मुख्यालय नगर में मेसर्स गुप्ता ईंट उद्योग, भिनगा ब्रिक फील्ड, जारुल ब्रिक फील्ड, एबीएफ आबाद ब्रिक फील्ड, जाकिर बिक्र फील्ड और राजा ब्रिक फील्ड का संचालन नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा था. इस ईंट उद्योग के चारों ओर आबादी रहती है. यही नहीं अधिकांश ईंट उद्योग भिनगा वन क्षेत्र से सटा हुआ है. जिसके कारण दोहरे मानक का उल्लंघन हो रहा था.
इन ईंट उद्योगों का लाइसेंस रद्द
जिला पंचायत ने ईंट उद्योगों को दिया गया लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया. यही नहीं इन ईंट उद्योगों का लाइसेंस निरस्त करते हुए एक आदेश क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को दिया कि वह तत्काल प्रभाव से इस ईट उद्योग की पथाई व फुंकाई पर रोक लगा दे. लेकिन इस आदेश का अनुपालन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ.
एसडीएम प्रवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जितने भी नगर क्षेत्र हैं उनमें भट्टों का संचालन बंद कराया गया है. सभी जो नगर पालिका क्षेत्र में भट्टे आते थे उनको बंद कराया गया है. अगर इस तरीके से कोई उल्लंघन करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की बेटी की अमित शाह को चिट्ठी, कहा- पीड़िता और उसके परिवार को मिले सुरक्षा
गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, 2025 में कटे 300 करोड़ से ज्यादा के चालान
'मशीन बता देगी बांग्लादेशी है या नहीं', वीडियो पर घिरी गाजियाबाद पुलिस तो SHO को दी गई चेतावनी
नए साल पर यूपी में जमकर छलका जाम, गाजियाबाद में 13 करोड़ की शराब गटक गए लोग
यूपी: बीजेपी विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल का निधन, जन्मदिन के अगले दिन ही आया हार्ट अटैक
कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा तेल और गैस का बड़ा खजाना! खुशी से फूले नहीं समा रहे शहबाज शरीफ, क्या मालामाल होगा पड़ोसी?
उस्मान ख्वाजा के बाद ये 3 इंटरनेशनल सुपरस्टार क्रिकेट भी ले सकते हैं संन्यास; लिस्ट में एक भारतीय
Dhurandhar Worldwide Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
भारत, जापान को पछाड़ चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना, ऐ तरक्की की धूप तेरे दिन के उजाले में अंधेरा है