By : ABP Live | Updated: 18 Jul 2022 11:15 PM (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,111 नए केस मिले हैं. वहीं 1,474 ठीक हुए और कोई मौत नहीं हुई. प्रदेश में BA.5 वेरिएंट के 26 और BA.2.75 वेरिएंट के 13 मरीज मिले हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 15,162 हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं, 2 मौतें हुईं और 464 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में सकारात्मकता दर 6.06% है और सक्रिय मामले 1,886 हैं.
बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. उन्होंने अपने ऊपर दर्ज सभी एफआईआर (FIR) दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. उनकी याचिका पर कल सुनवाई होगी.
राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हुआ. हर जगह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. कुल 99.18% मतदान हुआ दर्ज है.
शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को हटाया. शिवसेना सांसद विनायक राउत ने ये जानकारी दी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोटिंग पूरी हो गई है. 8 सांसद वोट नहीं डाल पाए हैं. इनमें अतुल कुमार सिंह जेल में हैं, बीजेपी सांसद सनी देओल विदेश यात्रा पर हैं. वहीं गजानन कीर्तिकर, हेमंत गोडसे, फजुलुर रहमान, सादिक रहमान और सैयद इम्तियाज़ी भी वोट नहीं डाल पाए.
दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर हैं, जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इस वजह से दोनों वोट नहीं डाल सके.
दिल्ली के हैदरपुर इलाके में एक वाटर प्लांट में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने 3 कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो की मौके पर ही मौत हो गई जबिक एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया. आरोपी सिक्किम पुलिस कर्मी को पकड़ लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर आज शाम 6 बजे विपक्ष की एक और बैठक होगी. बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी. बैठक में विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा भी शामिल होंगी.
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में राजनीतिक दलों से अपने मतभेदों को दूर करने और देश को एक व्यक्ति पर मतभेदों को पीड़ित नहीं होने देने का आह्वान किया. उन्होंने एक सर्वदलीय सरकार बनाने का आग्रह किया.
चंडीगढ़: हरियाणा में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती देने वाली याचिका दायर करने हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस महासचिव अजय माकन.
केरल राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, "केरल में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि कन्नूर जिले में हुई है."
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
राष्ट्रपति चुनाव में अकाली विधायक के पार्टी विरोधी सुर देखने को मिल रहे हैं. पंजाब में अकाली दल के विधायक और पार्टी के नेता सदन मनप्रीत अयाली ने NDA की राष्ट्रपति उमीदवार द्रौपदी मुर्मू की वोट नहीं डाला. अयाली ने कहा बीजेपी से गठजोड़ रहते भी पंजाब के कई मसले हल नहीं हुए. अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मुर्मू को समर्थन दिया था लेकिन उनके तीन में से एक MLA मनप्रीत अयाली ने बाग़ी सुर दिखाते हुए पार्टी अध्यक्ष की बात नहीं मानी.
AIUDF विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने दावा किया है कि, असम में कम से कम 20 कांग्रेस विधायकों ने NDA के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना वोट डाला है. उन्होंने आगे दावा किया कि, उन्हीं कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भी उनके उम्मीदवार के साथ विश्वासघात किया था.
गुजरात राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक कंधाल एस. जडेजा ने कहा कि उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है.
Gujarat | NCP MLA Kandhal S Jadeja says he has voted for NDA's presidential candidate Droupadi Murmu pic.twitter.com/dorgGuOQqT
— ANI (@ANI) July 18, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
Mumbai | Maharashtra CM Eknath Shinde votes in the 16th Presidential election pic.twitter.com/0YFeVTA3wD
— ANI (@ANI) July 18, 2022
सपा प्रमुख और विधायक अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करूंगा. देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके. श्रीलंका का हाल देखिए इसलिए अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके'
I'll vote in the favor of Yashwant Sinha. There should be someone in the country who can tell the Govt the situation of the economy, from time to time. Look at Sri Lanka's condition. So, there should be President who can say that from time to time: SP chief & MLA Akhilesh Yadav pic.twitter.com/IVm8ueIpdq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर बैठक वोट डालने पहुंचे.
Former Prime Minister of India and Congress MP Manmohan Singh, after casting his vote in the election being held for the post of President of India in Parliament pic.twitter.com/pm4Bihza1Z
— ANI (@ANI) July 18, 2022
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने संसद में भारत के नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.
BJP MP Hema Malini casts her vote to elect the new President of India, at the Parliament. pic.twitter.com/QSIcZhBkYz
— ANI (@ANI) July 18, 2022
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेते हुए अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का चरित्र सब जानते हैं. अगर एसपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में है तो पार्टी लिस्ट जारी करें. बीजेपी से अच्छा गुमराह करने किसी को नहीं आता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एक आदिवासी बेटी भारत की बेटी राष्ट्रपति बनेंगी. इसे लेकर आम लोगों में भी उत्साह है जो कि भारत के लोकतंत्र की विशेषता है.
Our sister from the tribal community will now become the President. MLAs in MP are voting for her. I would like to appeal to everyone to rise above the boundaries of parties, vote on the basis of our conscience, & contribute to make Droupadi Murmu the President: MP CM SS Chouhan pic.twitter.com/2WA0yXS6lP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आगे कहा- मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. ये बहुत शक्तिशाली हो गए हैं. ये पार्टियों को तोड़ रहे हैं, लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसमें पैसे का खेल भी शामिल है.
I am not just fighting a political fight but a fight against govt agencies too. They have become too powerful. They are breaking up parties, forcing people to vote for them. There is also a game of money involved: Opposition Presidential candidate Yashwant Sinha pic.twitter.com/l5BydMLWAD
— ANI (@ANI) July 18, 2022
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा नें वोटिंग प्रक्रिया के दौरान कर कहा, 'प्रजातंत्र को बचाने कि लिए मुझे वोट कीजिए. ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में प्रजातंत्र समाप्ती की और है.'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote for the Presidential election, at the State Assembly in Jaipur. pic.twitter.com/jqNsu5suYu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
Amaravati | Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy casts his vote in the 16th Presidential election pic.twitter.com/027VSqZbtT
— ANI (@ANI) July 18, 2022
महाराष्ट्र बीजेपी के आशीष शेलार ने कहा, NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है. हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र से वो रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी.
NDA's presidential candidate Droupadi Murmu's win is certain. We have full faith that she will win record votes from Maharashtra: Ashish Shelar, Chief Whip, Bharatiya Janata Party, Maharashtra Assembly pic.twitter.com/pdJMCu3jtl
— ANI (@ANI) July 18, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में गांधीनगर में वोट डाला.
Gujarat CM Bhupendra Patel casts his vote in Gandhinagar in the election being held for the post of President of India pic.twitter.com/MgEqbNeTWY
— ANI (@ANI) July 18, 2022
राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi casts his vote in the 16th Presidential election, at the Parliament. pic.twitter.com/XMKXUWDfvL
— ANI (@ANI) July 18, 2022
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 15वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.
#WATCH Tamil Nadu CM MK Stalin casts vote in 16th Presidential election, in Chennai pic.twitter.com/fmFb9sdw49
— ANI (@ANI) July 18, 2022
राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पहुंचकर वोट डाल दिया है.
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath casts vote to elect new President, in Lucknow#PresidentialElection pic.twitter.com/VDJ4WZIPp7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
दार्जिलिंग से बीजेपी विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने कहा, 'NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहले ही जीत चुकी हैं. आंकड़े कहते हैं कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनेंगी.'
This (Presidential poll) is just a formality. She has already won. Statistics say that Droupadi Murmu will become the first tribal woman President of the country. It's a joyous occasion. There's support from everywhere. It is historic: Neeraj Tamang Zimba, BJP MLA from Darjeeling pic.twitter.com/OHOIDeKTR6
— ANI (@ANI) July 18, 2022
पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक राज्य विधानसभा के लिए वेस्टिन कोलकाता राजारहाट से रवाना हुए. राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
#WATCH | West Bengal BJP MLAs leave from The Westin Kolkata Rajarhat for the State Assembly.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Voting for the Presidential Election will be held from 10 am to 5 pm today. pic.twitter.com/KFBSYfbTQK
This year the Presidential election is not a contest between two individuals but two ideologies. Only one side wants to protect the provisions & values enshrined in our Constitution. I appeal to all MPs & MLAs to vote according to the Constitution and their conscience this time. pic.twitter.com/vemPHvdaPf
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) July 16, 2022
चुनाव से पहले विपक्ष के यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें.'
कल राष्ट्रपति चुनाव से पहले वोट डालने जा रहे सभी सदस्यों से मेरी अपील:
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) July 17, 2022
अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें। pic.twitter.com/FawIxf1vas
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी जबकि राज्यों के विधानसभाओं में विधायक वोट डालेंगे.
चुनाव में लोकसभा के 543 सांसद वोट डालेंगे. वहीं, राज्यसभा के 233 सांसद मतदान करेंगे. इसके अलावा, देश भर के 4 हजार 33 विधायक भी अपना मत देंगे यानी सांसद और विधायकों को मिला दें तो कुल 4 हजार 8 सौ 9 सदस्य राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगे.
Presidential Election 2022 Highlights: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन व राज्यों की विधानसभाओं में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट डालेंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का पलड़ा विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की तुलना में भारी नजर आ रहा है.
दरअसल, इस चुनाव में लोकसभा के 543 सांसद वोट डालेंगे जबकि राज्यसभा के 233 सांसद मतदान करेंगे. वहीं देश भर के 4 हजार 33 विधायक भी अपना मत देंगे यानी सांसद और विधायकों को मिला दें तो कुल 4 हजार 8 सौ 9 सदस्य राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और विधायकों को मिलाकर कुल 10 लाख 81 हजार 991 वोट हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 5 लाख 40 हजार 996.
दोनों उम्मीदवारों ने जीत के लिए झोंकी ताकत
राष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग में हिस्सा लेने का हक नहीं होता है. वहीं ये चुनाव कई मायनों में बेहद दिलचस्प है क्योंकि दोनों उम्मीदवारों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. सांसदों और देशभर के विधायकों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
21 जुलाई को आएंगे नतीजे
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी जबकि राज्यों के विधानसभाओं में विधायक वोट डाल पाएंगे. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
Maharashtra Fire: भिवंडी की एक फैक्ट्री में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, फायरफाइटर घायल
'ऑपरेशन सिंदूर गलत कैसे', पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान की बात सुन तिलमिला उठे ख्वाजा आसिफ, क्या दिया जवाब
भारत और पाकिस्तान के महिला क्रिकेटर्स की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर, सिर्फ इतनी है मैच फीस
The 50 OTT Release: कब और कहां देखें रियलिटी शो The 50? ये सेलेब्स बनेंगे हिस्सा