सीएम अरविंद केजरीवाल को ED का समन, क्या हो सकती है गिरफ्तारी? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर हमारे साथ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी हैं. दिल्ली शराब नीति के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले, सीएम केजरीवाल से केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस साल अप्रैल के महीने में करीब 9 घंटे तक लंबी की थी. आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब नीति केस में पहले से ही जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आठ महीने में इसकी जांच पूरी करने को कहा गया है. जबकि दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मनीलांड्रिंग के मामले में बंद है. सवाल है कि इस केस में आगे क्या कुछ हो सकता है? एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर सुनते हैं पूरी चर्चा.
























