नोटबंदी के हुए 6 साल, जानें देश की अर्थव्यवस्था का हाल | FYI
Episode Description
आठ नवम्बर २०१६, कभी नहीं भूल सकती। कॉलेज में थी।। दिवाली भाई दूज पे अच्छी कमाई हुई थी। और अचानक से खबर सुनी की ५००- हज़ार के नोट बंद हो गए।। हम खुद को शाना समझ के तुरंत दुकान पे गए कि जल्दी से इसके बदले कुछ सामान लेके छुट्टे करा लें।। लेकिन दुकानवाले डबल शाने निकले और हमसे कहीं ज़्यादा अपडेटेड भी। उन्होंने ५०० का हमारा नोट नहीं लिया और हमने दुकान में जहाँ से सामन उठाया था चुपचाप वहीँ रख दिया। आज भी याद है वो बैंक और एटीएम के बाहर कि लंबी लाइन जिसमें क्लासेज छोड़ छोड़ के खड़े रहते थे और जब तक हमारा नंबर आता था एटीएम में पैसे ख़तम हो जाते थे। मैं मैक्सिमम चार घंटे तक खड़ी हुई थी लाइन में। आप शायद मुझसे भी ज़्यादा, तो चलिए इन यादों को ताज़ा करते हैं क्यूंकि आज नोटबंदी को पूरे छह साल हो गए हैं।
हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE Podcasts पर लेकर FYI जहाँ बात करेंगे कि नोटबंदी के 6 साल में कितनी बदली देश की अर्थव्यवस्था ? क्या नोटों का प्रवाह काम हुआ ? क्या डिजिटल पेमेंट बढ़ा ? क्या काला धन ख़त्म हुआ ? आज २००० के नोट कहीं दिखाई क्यों नहीं देते ? चलिए इन सब पहलुओं पे बात शुरू करते हैं
























