एक्सप्लोरर
Aashram में Bobby Deol के साथ बोल्ड सीन्स देने पर एक्ट्रेस ने किए खुलासे, बताया कैसे शूट हुआ था सीन?
1/8

बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी अपने सफल करियर की वजह से काफी खुश हैं. वह पिछले कुछ समय से वेबसीरीज आश्रम में निभाए गए बबीताजी के किरदार के कारण चर्चा में हैं. (Pic credit: Instagram)
2/8

त्रिधा ने आगे बॉबी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि वह शादीशुदा इंसान हैं. उन्होंने मुझे शूट के दौरान असहज महसूस नहीं होने दिया और मैं भी नर्वस नहीं हुई. (Pic credit: Instagram)
3/8

त्रिधा ने कहा कि कुछ लोग समझ नहीं पाते कि हम परदे पर केवल किरदार निभा रहे होते हैं, रियलटी में ऐसा कुछ नहीं होता है. लोग नहीं जानते कि असलियत में ये सीन्स कैसे शूट होते हैं. (Pic credit: Instagram)
4/8

त्रिधा माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से माधुरी ने अपनी लाइफ को बैलेंस किया है, वो काबिलेतारीफ है, वो खुद में एक ब्रांड बन चुकी हैं, त्रिधा भी उनकी तरह ही किसी लीग पर ना चलते हुए अपने आपको एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करना चाहती हैं. (Pic credit: Instagram)
5/8

त्रिधा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस सीन को एक तकिए की मदद से शूट किया था और शूटिंग के दौरान कई लोग सेट पर मौजूद थे.(Pic credit: Instagram)
6/8

त्रिधा ने आगे बताया कि उन्होंने आश्रम के लिए ऑडिशन नहीं दिया था. प्रकाश झा ने उनका पिछला काम देखा था और उसी के आधार पर उन्हें बबीता के रोल के लिए चुन लिया. (Pic credit: Instagram)
7/8

त्रिधा ने कहा कि वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें कम समय में ही इतनी सफलता मिल गई. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी एज की लड़कियों को डिजिटल स्पेस के कारण काफी काम मिलने लगा है. (Pic credit: Instagram)
8/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में त्रिधा ने अपने फ़िल्मी करियर को लेकर बातचीत की है. साथ ही आश्रम में बॉबी देओल के साथ दिए गए इंटिमेट सीन्स पर भी खुलकर बातचीत की है. (Pic credit: Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























