एक्सप्लोरर

Jodhpur News: मेयर कुंती देवड़ा परिहार ने पेश किया वार्षिक बजट, बताया कैसे होगा शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत?

Jodhpur News: जोधपुर की मेयर कुंती देवड़ा परिहार ने नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट पेश किया. करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपये के बजट पेश किया गया. जोधपुर नगर निगम उत्तर का अधिकतर क्षेत्र भीतरी शहर आता है.

Jodhpur News: जोधपुर की मेयर कुंती देवड़ा परिहार ने नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट पेश किया. करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपये के बजट पेश किया गया. जोधपुर नगर निगम उत्तर का अधिकतर क्षेत्र भीतरी शहर आता है.

मेयर कुंती देवड़ा परिहार बजट पेश करती हुईं

1/7
जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने शनिवार (10 फरवरी) को नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट पेश कर दिया है. मेयर की ओर से सदन के पटल पर रखे गए. करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट ध्वनि मत से पारित किया गया. बजट बैठक में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और देवेंद्र जोशी का नगर निगम बोर्ड की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों विधायकों ने नगर निगम बोर्ड को आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे और राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर शहर के विकास में अपनी और से पूरा सहयोग करेंगे. जोधपुर नगर निगम उत्तर का अधिकतर क्षेत्र भीतरी शहर आता है, जहां पर संकड़ी गलियों के चलते गधों की डिमांड बड़ी है. नगर निगम में गधों के लिए टेंडर निकालने की मांग बड़ी है.
जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने शनिवार (10 फरवरी) को नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट पेश कर दिया है. मेयर की ओर से सदन के पटल पर रखे गए. करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट ध्वनि मत से पारित किया गया. बजट बैठक में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और देवेंद्र जोशी का नगर निगम बोर्ड की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों विधायकों ने नगर निगम बोर्ड को आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे और राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर शहर के विकास में अपनी और से पूरा सहयोग करेंगे. जोधपुर नगर निगम उत्तर का अधिकतर क्षेत्र भीतरी शहर आता है, जहां पर संकड़ी गलियों के चलते गधों की डिमांड बड़ी है. नगर निगम में गधों के लिए टेंडर निकालने की मांग बड़ी है.
2/7
महापौर कुंती देवड़ा ने बजट अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि हमारे सकारात्मक प्रयास के चलते पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने नगर निगम कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन राज्य सरकार के बजट से देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि निगम को मिलने वाला चुंगी का अनुदान काफी कम होता था. नगर निगम की आय का अधिकांश हिस्सा कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन में चला जाता था. राज्य सरकार के इस निर्णय से निगम को काफी बड़ी राहत मिली है.
महापौर कुंती देवड़ा ने बजट अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि हमारे सकारात्मक प्रयास के चलते पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने नगर निगम कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन राज्य सरकार के बजट से देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि निगम को मिलने वाला चुंगी का अनुदान काफी कम होता था. नगर निगम की आय का अधिकांश हिस्सा कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन में चला जाता था. राज्य सरकार के इस निर्णय से निगम को काफी बड़ी राहत मिली है.
3/7
महापौर उत्तर कुंती परिहार ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर निगम उत्तर के क्षेत्राधिकार में आने वाली पुरानी सीवरेज लाइन बदलने और नई सीवरेज लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था. इसके लिए 130 करोड़ 18 लाख रुपए के कार्य देश जारी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना में 150 किलोमीटर लंबाई की सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जाएगा, जिसमें से लगभग 120 किलोमीटर की नई सीवरेज लाइन डालने का कार्य और 30 किलोमीटर लंबाई की पुरानी सीवरेज लाइन बदलने का कार्य होगा और दोनों सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 5570 घरों को सीवर लाइन कनेक्शन किया जा सकेंगे. महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि इस योजना में 5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा चुका है और कार्य की डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुमोदन का कार्य प्रगति पर है.
महापौर उत्तर कुंती परिहार ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर निगम उत्तर के क्षेत्राधिकार में आने वाली पुरानी सीवरेज लाइन बदलने और नई सीवरेज लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था. इसके लिए 130 करोड़ 18 लाख रुपए के कार्य देश जारी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना में 150 किलोमीटर लंबाई की सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जाएगा, जिसमें से लगभग 120 किलोमीटर की नई सीवरेज लाइन डालने का कार्य और 30 किलोमीटर लंबाई की पुरानी सीवरेज लाइन बदलने का कार्य होगा और दोनों सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 5570 घरों को सीवर लाइन कनेक्शन किया जा सकेंगे. महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि इस योजना में 5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा चुका है और कार्य की डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुमोदन का कार्य प्रगति पर है.
4/7
महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने कहा कि पार्षद कोटे से होंगे 30 लाख रुपए के विकास कार्य वर्ष 2023- 24 में पार्षद कोटे से प्रत्येक वार्ड में 25 लाख रुपए से जो कार्य घोषित किए गए थे. उनमें से अधिकांश कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित कर काम शुरू किया जा चुका है. महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष में प्रतिवाद में पार्षद कोटे से 30 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे.
महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने कहा कि पार्षद कोटे से होंगे 30 लाख रुपए के विकास कार्य वर्ष 2023- 24 में पार्षद कोटे से प्रत्येक वार्ड में 25 लाख रुपए से जो कार्य घोषित किए गए थे. उनमें से अधिकांश कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित कर काम शुरू किया जा चुका है. महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष में प्रतिवाद में पार्षद कोटे से 30 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे.
5/7
महापौर उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि कुल 43 कार्य स्वीकृत  43 कार्य में से 21 के कार्य आदेश स्वीकृत किए गए, जिसके लिए 843.23 लाख की वित्तीय स्वीकृति और कार्यादेश जारी हो चुके हैं. शेष 11 कार्य के लिए 463.78 लाख के कार्य प्रगति पर है.
महापौर उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि कुल 43 कार्य स्वीकृत  43 कार्य में से 21 के कार्य आदेश स्वीकृत किए गए, जिसके लिए 843.23 लाख की वित्तीय स्वीकृति और कार्यादेश जारी हो चुके हैं. शेष 11 कार्य के लिए 463.78 लाख के कार्य प्रगति पर है.
6/7
नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहर की 12 सड़कों का नामकरण करने का प्रस्ताव पास किया गया,  जिनमें जोनसन चेतना ज्वैलरी से बाईजी का तालाब के आगे सालासर बालाजी हॉल मार्किग केन्द्र तक सड़क का नाम महाराजा अजोमठ जी मार्ग करने,  मंडोर ब्रिज गोदाम जीसीटी रोड निंबा नीमड़ी रेलवे फाटक तक की रोड का नाम ठेकेदार गेनसिंह मार्ग करने, चांदपोल गेट से भागीपोल ब्रह्मपुरी तक की सड़क का नामकरण वेद मूर्ति पंडित किशन लाल बोहरा मार्ग करने, पदम सागर से गुन्दी मोहल्ला तक सड़क का नामकरण कृष्णा व्यास छंगाणी मार्ग करने, शिवराम नत्थू टाक जिला अस्पताल से गोकुल की प्याऊ चौराहे तक की सड़क का नामकरण भामाशाह शिवराम नत्थू मार्ग करने, घोड़ा घाटी सड़क का नामकरण राव जोधा मार्ग करने, बडलो का चौक से नागोरी गेट तक सड़क का नामकरण रविंद्र सिंह मार्ग करने, चांदपोल किला रोड क्रिया का झालरा दाधीच शमशान रोड से छोटी भील बस्ती तक सड़क का नामकरण गिरधारी लाल भील मार्ग करने, मावलियों की घाटी, दाधीच किराना स्टोर से बड़ी भील बस्ती तक सड़क का नामकरण संत पेपा महाराज करने, चांदीहॉल से व्यापारियों की मस्जिद तक सड़क का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी शौकत अली मार्ग करने, फिदूसर चौपड़ से सूरसागर रोड तक सड़क का नामकरण हिम्मत सिंह भाटी मार्ग करने,  महात्मा गांधी चिकित्सालय से राजधान निवास तक सड़क का नामकरण डॉ राजधान मार्ग करने का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं बासनी तंबोलिया माता का थान में स्वर्गीय श्री ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहर की 12 सड़कों का नामकरण करने का प्रस्ताव पास किया गया,  जिनमें जोनसन चेतना ज्वैलरी से बाईजी का तालाब के आगे सालासर बालाजी हॉल मार्किग केन्द्र तक सड़क का नाम महाराजा अजोमठ जी मार्ग करने,  मंडोर ब्रिज गोदाम जीसीटी रोड निंबा नीमड़ी रेलवे फाटक तक की रोड का नाम ठेकेदार गेनसिंह मार्ग करने, चांदपोल गेट से भागीपोल ब्रह्मपुरी तक की सड़क का नामकरण वेद मूर्ति पंडित किशन लाल बोहरा मार्ग करने, पदम सागर से गुन्दी मोहल्ला तक सड़क का नामकरण कृष्णा व्यास छंगाणी मार्ग करने, शिवराम नत्थू टाक जिला अस्पताल से गोकुल की प्याऊ चौराहे तक की सड़क का नामकरण भामाशाह शिवराम नत्थू मार्ग करने, घोड़ा घाटी सड़क का नामकरण राव जोधा मार्ग करने, बडलो का चौक से नागोरी गेट तक सड़क का नामकरण रविंद्र सिंह मार्ग करने, चांदपोल किला रोड क्रिया का झालरा दाधीच शमशान रोड से छोटी भील बस्ती तक सड़क का नामकरण गिरधारी लाल भील मार्ग करने, मावलियों की घाटी, दाधीच किराना स्टोर से बड़ी भील बस्ती तक सड़क का नामकरण संत पेपा महाराज करने, चांदीहॉल से व्यापारियों की मस्जिद तक सड़क का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी शौकत अली मार्ग करने, फिदूसर चौपड़ से सूरसागर रोड तक सड़क का नामकरण हिम्मत सिंह भाटी मार्ग करने,  महात्मा गांधी चिकित्सालय से राजधान निवास तक सड़क का नामकरण डॉ राजधान मार्ग करने का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं बासनी तंबोलिया माता का थान में स्वर्गीय श्री ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
7/7
महापौर कुंती परिहार ने बताया कि आरयूडीएफ योजना के तहत शहर के झमकू का झाव ,सूरसागर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के लिए करीब 17.75 करोड़ की योजना बनाई गई थी. प्रथम चरण में 7.50 करोड़ रुपए की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और यह राशि निगम को हस्तांतरित हो चुकी है. इसके कार्य देश में जारी कर दिए गए हैं और कार्य प्रगति पर है. उन्होने बताया कि बरसाती नाले के निर्माण होने से सूरसागर क्षेत्र में वर्षों से बरसाती पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 10.25 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. अंबेडकर पार्क के निर्माण के लिए 1. 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है और इस वित्तीय वर्ष में यह कार्य भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 बरसाती नालों के मरम्मत और नए निर्माण का कार्य इस योजना के तहत करवाया जा रहा है. इसके लिए 17.76 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, वहीं बालसमंद, नारनाडी ओवर फ्लो नाला, मंडोर से फूलबाग चतुर बेरा तक प्रथम चरण में नाले की मरम्मत और नवीन नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि करीब 39 करोड़ 30 लाख रुपए का कार्य प्रगति पर है.  
महापौर कुंती परिहार ने बताया कि आरयूडीएफ योजना के तहत शहर के झमकू का झाव ,सूरसागर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के लिए करीब 17.75 करोड़ की योजना बनाई गई थी. प्रथम चरण में 7.50 करोड़ रुपए की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और यह राशि निगम को हस्तांतरित हो चुकी है. इसके कार्य देश में जारी कर दिए गए हैं और कार्य प्रगति पर है. उन्होने बताया कि बरसाती नाले के निर्माण होने से सूरसागर क्षेत्र में वर्षों से बरसाती पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 10.25 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. अंबेडकर पार्क के निर्माण के लिए 1. 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है और इस वित्तीय वर्ष में यह कार्य भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 बरसाती नालों के मरम्मत और नए निर्माण का कार्य इस योजना के तहत करवाया जा रहा है. इसके लिए 17.76 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, वहीं बालसमंद, नारनाडी ओवर फ्लो नाला, मंडोर से फूलबाग चतुर बेरा तक प्रथम चरण में नाले की मरम्मत और नवीन नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि करीब 39 करोड़ 30 लाख रुपए का कार्य प्रगति पर है.  

राजस्थान फोटो गैलरी

राजस्थान वेब स्टोरीज

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India-Pakistan Relations: कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Hardik Pandya Divorce: हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
Advertisement
metaverse

वीडियोज

PM Modi On ABP: स्वार्थी लोगों ने ब्रह्मोस का एक्सपोर्ट रोका-पीएम मोदी का बड़ा बयान | Loksabha PollsLoksabha Election 2024: मोदी की आध्यात्म यात्रा..'हैट्रिक' का सार छिपा ? | ABP NewsPM Modi On ABP: 2024 चुनाव के नतीजों से पहले पीएम मोदी का फाइनल इंटरव्यू | Loksabha ElectionPM Modi On ABP: पीएम मोदी से पहली बार जानिए- किस विपक्षी नेता के वे पैर छूते थे | Loksabha Election

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India-Pakistan Relations: कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Hardik Pandya Divorce: हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
'जवान', 'पठान' या 'एनिमल' नहीं, इस फिल्म को 2023 में हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा! यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
'जवान', 'पठान' या 'एनिमल' नहीं, इस फिल्म को 2023 में हुआ खूब मुनाफा!
वैक्सीन बनाने वालों को कम से कम कितनी सैलरी देता है सीरम इंस्टिट्यूट? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
वैक्सीन बनाने वालों को कम से कम कितनी सैलरी देता है सीरम इंस्टिट्यूट? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
शरीर में है B12 की कमी तो कुछ ऐसे दिखते हैं लक्षण, जानें एक सेहतमंद व्यक्ति में कितना होना चाहिए लेवल?
शरीर में है B12 की कमी तो कुछ ऐसे दिखते हैं लक्षण, जानें एक सेहतमंद व्यक्ति में कितना होना चाहिए लेवल?
टूरिज्म में आया उछाल, 119 देशों की सूची में 39वें स्थान पर आया भारत, क्या हैं इसके संकेत
टूरिज्म में आया उछाल, 119 देशों की सूची में 39वें स्थान पर आया भारत, क्या हैं इसके संकेत
Embed widget