एक्सप्लोरर
क्या लोकसभा चुनाव में अपना 'बदला' ले पाएंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे? सर्वे में चौंकाना वाला दावा
Lok Sabaha Election 2024 Survey: शिवसेना और एनसीपी में बगावत के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में होने जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इससे किस खेमे को कितनी सीटें मिलती है.
लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी. महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (उद्धव गुट) और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी शामिल है.
1/8

दोनों ही खेमे में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. इस बीच राज्य में लोगों के मूड को भांपने के लिए आजतक के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है.
2/8

सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 सीटों में एमवीए को 26 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 22 सीटें मिल सकती है.
3/8

सर्वे के मुताबिक, एमवीए में सबसे अधिक 12 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. वहीं उद्धव ठाकरे और शरद पवार गुट को 14 सीटें मिल सकती है.
4/8

वहीं एनडीए में सबसे अधिक 16 सीटें बीजेपी जीत सकती है. अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 6 सीटें मिल सकती है.
5/8

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 40.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
6/8

वहीं कांग्रेस गठबंधन के खाते में 44.5 फीसदी वोट जा सकते हैं. अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
7/8

पिछली बार 2019 के चुनाव में एनडीए ने महाराष्ट्र में 41 सीटें जीती थी. इनमें 22 सीटें बीजेपी ने और 19 सीटें शिवसेना ने जीती. हालांकि बाद में शिवसेना गठबंधन से अलग हो गई. इसके बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई. एकनाथ शिंदे बगावत कर एनडीए में चले गए. उद्धव गुट का कहना है कि जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एकनाथ शिंदे को सबक सिखाएगी.
8/8

पिछले साल जुलाई में एनसीपी में भी बगावत हुई और अजित पवार कुछ विधायकों के साथ एनडीए सरकार के साथ चले गए. मंगलवार को ही चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया. शरद पवार गुट का कहना है कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएगी. चुनाव आयोग ने शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के लिए पार्टी का नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ आवंटित किया है.
Published at : 08 Feb 2024 05:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























