एक्सप्लोरर
Lockdown News: देश में कोरोना के मामले बढ़े, क्या महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन? जानिए सरकार ने क्या कहा
दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश
1/5

Corona News: पूरे देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार चुका हैं. हर रोज इसके कई केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कई राज्यों में अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना और ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मामलें सामने आए है. इसी को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द सरकार एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला ले सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या कहना है इन राज्यों की सरकार का
2/5

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि देश की राजधानी होते हुए दिल्ली ने सबसे पहले सबसे ज़्यादा प्रतिबंध लगा दिए हैं, ऐसा लगता नहीं है कि अभी लॉकडाउन की जरूरत है.
3/5

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी यहां पर स्थिति ठीक है इसलिए लॉकडाउन पर विचार नहीं किया जा रहा है. इसके बारे में तब सोचा जाएगा जब राज्य में ऑक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन प्रतिदिन से ज्यादा होगी. इसके अलावा ये भी कहा कि जब अस्पतालों में 40 प्रतिशत से अधिक कोरोना बेड हो जाएंगे तो लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों पर फैसला लिया जाएगा.
4/5

बात करें मध्य प्रदेश राज्य की तो यहां भी हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में हर 24 घंटों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो रही है. बीत 24 घंटों में पूरे प्रदेश से 1033 नए मामले दर्ज किये गए हैं. बीते दिन की तुलना में ये मामले डबल हैं.
5/5

क्या इसके बाद प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के बारे में सरकार सोच रही है? इस सवाल पर गृह मंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मगर मास्क ना लगाने वालों के लिये खुली जेल बनाने का प्रस्ताव है लोग बिना मास्क लगाये करोना बम बनकर ना घूमें.
Published at : 06 Jan 2022 06:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























