एक्सप्लोरर
Tokyo Olympics: भारतीय शूटिंग टीम पहुंची टोक्यो, कल से शुरू करेगी ट्रेनिंग, देखें तस्वीरें
Indian shooting team
1/5

भारतीय शूटिंग टीम टोक्यो में एक दिन आराम करने के बाद सोमवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. भारतीय निशानेबाज पिछले कुछ हफ्तों से क्रोएशिया में अव्यास कर रहे थे और वहीं से सीधे टोक्यो लैंड हुए हैं. (फ़ोटो कर्टसी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)
2/5

शूटिंग टीम के 15 खिलाड़ियों को इस बार ओलंपिक में एंट्री मिली है. खिलाड़ियों को ओलंपिक गेम्स विलेज में जगह दी गई है जो कि हरुमी वाटरफ्रंट डिस्ट्रिक्ट में है. 15 शूटर्स के साथ 7 सपोर्ट स्टाफ भी हैं, जिनको ट्विन शेयरिंग रूम मिला है. (फ़ोटो कर्टसी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)
3/5

सीनियर शूटर संजीव राजपूत ने कहा है, "सोमवार सुबह 6.55 पर एक बस बुक कर लिया गया है. पहले रेंज को अच्छे से देखना और परखना है." राइफल शूटिंग कोच दीपाली देशपांडे ने कहा है, "गेम्स विलेज के अंदर माहौल काफी पॉजिटिव है. लंबे सफर के बाद खिलाड़ियों को आराम मिला है. अब सोमवार से सभी शूटर्स ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं." (फ़ोटो कर्टसी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)
4/5

शूटरों ने कहा है कि मास्क पहनने के अलावा गेम्स विलेज में ज़्यादा कुछ प्रतिबंध नहीं हैं. बता दें कि इस बार भारतीय शूटरों की तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि देश को ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धा में अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. (फ़ोटो कर्टसी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)
5/5

शूटिंग में सबसे युवा मनु भाकर और सौरव चौधरी जबकि सबसे अनुभवी संजीव राजपूत 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल हैं. भारतीय टीम 24 जुलाई को शूटिंग की स्पर्धा में हिस्सा लेगी. (फ़ोटो कर्टसी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया)
Published at : 18 Jul 2021 09:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
क्रिकेट


























