एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी प्लेयर्स का किया सम्मान, ओलंपिक में प्रदर्शन की जमकर तारीफ की
1/6

टोक्यो ओलंपिक में देश की नाम रोशन करने वाले हॉकी खिलाड़ियों को ओड़िशा सरकार ने सम्मानित किया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नवीन पटनायक खिलाड़ियों को गले लगाया. भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान को उन्होंने ओड़िशा पुलिस में नौकरी देने का एलान किया. लकड़ा को डिप्टी एसपी बनाया जाएगा. उन्हें 2.5 करोड़ रूपये का ईनाम भी दिया गया.
2/6

भारतीय हॉकी टीम के दूसरे खिलाड़ी अमित रोहिदास को भी इतना ही कैश अवार्ड मिला. इस बार पुरूष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है.
3/6

ओलंपिक खेलने गईं ओड़िशा की हॉकी खिलाड़ियों को भी नवीन पटनायक सरकार ने सम्मानित किया. सबको पचास पचास लाख रूपये का ईनाम दिया गया. सीएम नवीन पटनायक ने महिला खिलाड़ियों के जुझारू प्रदर्शन की जम कर तारीफ़ की.
4/6

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर नवीन पटनायक की देश भर में तारीफ़ हो रही है. ओड़िशा सरकार 2018 से ही पुरूष और महिला टीम को स्पॉन्सर कर रही है. हॉकी खिलाड़ियों को राज्य सरकार हर तरह से मदद कर रही है. हॉकी के सभी बड़े बड़े मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होते हैं. ओलंपिक क्वालिफ़ाइर से लेकर वर्ल्ड कप हॉकी के मैच यहीं हुए.
5/6

ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया. खिलाड़ियों ने भी उन्हें तोहफ़े दिए. देवेन्द्र लकड़ा ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्यों के ऑटोग्राफ़ वाली जर्सी गिफ़्ट की.
6/6

वहीं महिला टीम की वाइस कैप्टन दीप ग्रेस एक्का ने अपने सभी साथियों के ऑटोग्राफ़ वाली जर्सी पटनायक को भेंट की. खेल को लेकर नवीन पटनायक के फ़ैसलों और उनके लगाव की देश भर में सराहना हो रही है.
Published at : 11 Aug 2021 03:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























