एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Tokyo Olympic 2020 Pics: रवि दहिया और नीरज चोपड़ा इतिहास रचने की राह पर, देखें भारत के लिए कैसा रहा आज का दिन
ओलंपिक में बुधवार को हॉकी, मुक्केबाजी, कुश्ती समेत कई मुकाबले हुए.
1/7

कुश्तीः रवि दहिया पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में नूरिस्लाम सनायेव (कजाखस्तान) को हराकर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने देश के लिए एक सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है. स्वर्ण पदक के मुकाबले में गुरुवार को जावुर युवुगेव (रूस ओलंपिक समिति) से भिड़ेंगे.
2/7

हॉकीः भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हारी. अब टीम कांस्य पदक के लिये ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. उम्मीद है कि टीम मेडल लेकर ही वापस लौटेगी.
3/7

कुश्तीः अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग के पहले मुकाबले में इरिना कुराचिकिना (बेलारूस) से हार गईं. इरिना फाइनल में पहुंच गई हैं और अंशु गुरुवार को रेपेशॉज खेलेंगी.
4/7

गोल्फः महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में अदिति अशोक संयुक्त दूसरे और दीक्षा डागर संयुक्त 56वें स्थान पर रहीं.
5/7

कुश्तीः दीपक पूनिया पुरुषों के 86 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में डेविड मौरिस टेलर (अमेरिका) से हार गये। अब कांस्य पदक की दौड़ में शामिल हैं.
6/7

मुक्केबाजीः लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 69 किग्रा में बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) से हार गईं. हालांकि उन्हें कांस्य पदक मिला है. उनके इस पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 3 हो गई है.
7/7

एथलेटिक्सः नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल में पहुंच गए. इसके अलावा शिवपाल सिंह (76.40 मीटर) फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाए.
Published at : 04 Aug 2021 06:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























