एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Photos: सनराइजर्स हैदराबाद की चियरलीडर ने लगाया हॉटनेस का तड़का, तस्वीरें आपको भी बना देंगी दीवाना
SRH Cheerleader: सनराइजर्स हैदराबाद की चियरलीडर IPL 2024 में अपनी खूबसूरती से कहर बरपा रही हैं. उनकी हॉट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की चियरलीडर
1/6

चियरलीडर्स तो मानिए आईपीएल की जान होती हैं. चौका-छक्का लगने या विकेट गिरने पर चियरलीडर्स डांस कर फैंस का मनोरंज करती हैं.
2/6

चियरलीडर्स दुनिया के कई कोनों से आती हैं. यह चियरलीडर्स काफी खूबसूरत भी होती हैं.
3/6

अक्सर लोग इनकी खूबसरती पर दिल हार जाते हैं. हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद की एक ऐसी ही चियरलीडर के बारे में बताएंगे, जो अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना रही हैं
4/6

हैदराबाद की इस चियरलीडर का नाम पाइपर रोज मॉरिसन है. उनके सोशल मीडिया के मुताबिक मॉरिसन न्यूज़ीलैंड की हैं.
5/6

मॉरिसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने चियरलीडर की वेशभूषा में भी वीडियो शेयर की हैं.
6/6

उन्हें इंस्टाग्राम पर 20 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह जल्दी-जल्दी पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
Published at : 13 May 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























