एक्सप्लोरर
Mukhtar Ansari से Pankaj Singh तक, यूपी के इन नेताओं की पत्नियां भी रखती हैं असलहे
राजा भैया, पंकज सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी
1/5

मुख्तार अंसारी मऊ से बीएसपी के विधायक हैं. वह इन दिनों कई संगीन अपराधों में नाम आने के कारण जेल में हैं. मुख्तार अंसारी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी आफसा अंसारी के पास ढाई लाख रुपए की एएनपी रिवाल्वर है.
2/5

संजय सिंह राज्यसभा सांसद रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें अमेठी शहर सीट से यूपी विधानसभा का टिकट दिया है. संजय सिंह की पत्नी अमीता सिंह के पास 50-50 हजार रुपये की दो पिस्टल और 40 हजार रुपये की स्मूथ बोर ब्रीच लोडिंग गन है.
3/5

राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से बीजेपी विधायक हैं. पंकज सिंह की पत्नी हैं सुषमा सिंह. सुषमा सिंह के पास 2.60 लाख रुपये की कुल कीमत की दो पिस्टल और एक रिवाल्वर है.
4/5

राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी हैं. भानवी कुमारी के पास तीन असलहे हैं.
5/5

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की शादी अभिलाषा गुप्ता संग हुई है. अभिलाषा गुप्ता के पास एक राइफल, एक पिस्टल और एक एसबीबीएल गन है.
Published at : 13 Feb 2022 06:39 PM (IST)
Tags :
UP Assembly Electionऔर देखें























