ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौंत हो गई



इस हादसे में उनके साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीरब्दुल्लहियान की भी मृत्यु हो गई



ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति समेंत किसी भी व्यक्ति के जीवित होने के सबूत नहीं मिले है



ईरानी राष्ट्रपति अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करने गए थे



यह अरास नदी का तीसरा डैम है जिसे दोनों देशों ने मिलकर बनाया है



ईरानी राष्ट्रपति जब लौट रहे थे उनका हेलीकॉप्टर बेल 212 क्रैश हो गया



अजरबैजान भी मुस्लिम बहुल देश है जहां शिया आबादी बड़ी संख्या में रहती है



इब्राहिम रईसी को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का करीबी माना जाता था



रईसी ईरान के कट्टरपंथी नेता के रुप में जाने जाते थे



रईसी ने ईरान के 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था