इजिप्ट अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर में स्थित है इसकी सीमा भूमध्यसागर से लगती है



इसकी राजधानी काहिरा है जो सबसे बड़ा शहर है वहीं दूसरा सबसे बड़ा शहर अलेक्जेंड्रिया है



प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक इजिप्ट कि कुल मुस्लिम आबादी 76,990,000 है



जो दुनिया की कुल आबादी का 4.8 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है



2050 तक यहां मुस्लिमों की कुल आबादी 119,530,000 हो जाएगी



जो 2050 तक दुनिया की कुल मुस्लिम जनसंख्या का 4.3 मुस्लिम जनसंख्या होगी



यहां मुस्लिम आबादी के बाद क्रिश्चयन दूसरी सबसे बड़ी आबादी है



वहीं अन्य धर्म को मानने वालों की कुल आबादी 0.1 प्रतिशत है



मुस्लिम आबादी में सबसे बड़ा समुदाय सुन्नी समुदाय है



इजिप्ट की करेंसी इजिप्टयन पॉउंड है