एक्सप्लोरर
INS Vagir Submarine: चीन को चुनौती! समंदर के नीचे दुश्मन के लिए प्रीडेटर बनकर टूट पड़ने वाला INS वागीर बना नेवी का हिस्सा
समुद्र के नीचे दुश्मन के लिए प्रीडेटर बनकर टूट पड़ने वाली स्वदेशी पनडुब्बी, आईएनएस वागीर सोमवार (23 जनवरी) को भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बन गई.
आईएनएस वागीर
1/10

जंगी बेड़े में शामिल होने पर खुद नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने ऐलान किया कि सबमरीन वागीर समंदर में दुश्मनों के लिए एक शक्तिशाली अवरोध के तौर पर काम करेगा. हिंद महासागर में चीन से चली आ रही जोर आजमाइश के बीच भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए एक नई पनडुब्बी मिल गई है.
2/10

सोमवार (23 जनवरी) को मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड (एमडीएल) में एक सैन्य समारोह में एडमिरल हरिकुमार की मौजूदगी में वागीर को नौसेना में शामिल किया गया. स्कॉर्पीन क्लास की पांचवी पनडुब्बी वागीर को भी एमडीएल ने फ्रांस की मदद से तैयार किया है.
Published at : 23 Jan 2023 04:01 PM (IST)
और देखें
























