एक्सप्लोरर
Bihar New Govt: बिहार की नई सरकार में जिन मंत्रियों ने ली शपथ, उनका कितना है जनाधार, जानें
Bihar New Government: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली है. आइये जानते हैं कि नई सरकार के मंत्रियों में किसका कितना जनाधार है.
बिहार की नई सरकार
1/9

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलें रविवार (28 जनवरी) को हकीकत में बदल गई. वह एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने रविवार को ही महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दिया और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली. वह रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. उनके साथ जेडीयू और बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी नई सरकार में शपथ ली. राज्य में अब एक सीएम और दो डिप्टी सीएम हैं. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. नीतीश कुमार कुर्मी समाज से आते हैं. 2 अक्टूबर 2023 को जारी की गई बिहार के जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट में राज्य में 2.87 फीसदी लोग कुर्मी समाज से हैं, जिनकी संख्या 37 लाख से ज्यादा (3,762,969) है.
2/9

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बिहार की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सम्राट चौधरी कुशवाहा (कोइरी) समाज से आते हैं. बिहार के जाति सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 4.21 फीसदी लोग कोइरी समाज से हैं, जिनकी संख्या 55 लाख से ज्यादा (5,506,113) है. सम्राट चौधरी दिग्गज नेता शकुनी चौधरी के बेटे हैं. उन्होंने 1990 में राजनीति में कदम रखा था. वह 1999 में राबड़ी देवी सरकार में कृषि मंत्री बने थे. 2000 और 2010 में वह परबत्ता से विधायक बने थे. 2014 में वह नगर विकास विभाग मंत्री थे. 2018 में आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे थे.
Published at : 28 Jan 2024 07:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























