एक्सप्लोरर
Weather Update: बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश, जानें मध्य प्रदेश, बिहार और यूपी समेत इन राज्यों का हाल, लू का भी अलर्ट
Cyclone Biparjoy: मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी राजस्थान में 16 से लेकर 20 जून तक छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
बिपरजॉय चक्रवात
1/9

आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने शुक्रवार (16 जून) को बताया कि शाम चार बजे बिपरजॉय चक्रवात गुजरात के भूज के पास था और नॉर्थ-ईस्ट दिशा की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल चक्रवात कच्छ जिले के धोलावीरा में स्थित है.
2/9

आईएमडी डीजी मृत्युंजय ने कहा कि बिपरजॉस की तीव्रता लगातार कम हो रही है. अब चक्रवात की स्पीड कम होकर 80-90 किनोमीटर प्रति घंटे तक आ गई है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह आधी रात तक और कम हो जाएगी.
3/9

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में बिपरजॉय का कोई डायरेक्ट इम्पैक्ट नहीं है, लेकिन चक्रवाक के प्रभाव की वजह से दिल्ली में हल्की बारिश हुई है.
4/9

चक्रवात की वजह से सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है. बारिश शुक्रवार को होती रहेगी और शनिवार तक जारी रहेगी.
5/9

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 16-17 जून को पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और रायलसीमा में हीट वेव खत्म होने की संभावना है.
6/9

वहीं, विभाग ने बुलेटिन में कहा कि तेलंगाना में 17 जून और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, बिहार में 18 जून, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 19 जून को हीट वेव खत्म होने की संभावना है. जबकि, विदर्भ में 18-20 जून और ओड़िशा में 20 जून तक हीट वेव खत्म हो सकती है.
7/9

इसके अलावा मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि, तेलंगाना में 16 जून, बिहार, विदर्भ, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और यनम में 16-17 जून को गंभीर हीट वेव जारी रहने की संभावना है. वहीं, 16-18 जून के दौरान छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल का गंगीय क्षेत्र झारखंड और 16-17 जून को ओड़िशा में हीट वेव से कोई राहत नहीं मिलेगी.
8/9

मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी राजस्थान में 16 से लेकर 20 जून तक छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल और माहे में 18 जून, उत्तराखंड में 18-19 जून और 18 से 20 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
9/9

वहीं, विभाग ने बताया कि 19-20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, त्रिपुरा में 16-17 जून, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जून, पूर्वी राजस्थान में 18 जून, अरुणाचल प्रदेश में 16 से 18 जून और असम, मेघालय, केरल में 19-20 जून को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.
Published at : 16 Jun 2023 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























