एक्सप्लोरर
ABP Cvoter Survey: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 4 में BJP की बन सकती है सरकार, एक में AAP को मिल सकती है बढ़त, तस्वीरों में देखें
फाइल तस्वीर
1/8

अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है. जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है वे हैं- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा. सर्वे में ये जानने का प्रयास किया गया है कि किस इन चुनावी राज्यों में किस पार्टी को सत्ता मिल सकती है और कौन सत्ता से बेदखल हो सकता है. इसके अलावा सर्वे में इन राज्यों में सीएम के तौर पर लोग किन्हें पसंद करते हैं, इसे भी जानने की कोशिश की गई है.
2/8

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.
3/8

सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
4/8

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहते हैं. सपा के मुखिया अखिलेश यादव को 27 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं.
5/8

बसपा सुप्रीमो मायावती को 14 फीसदी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को तीन फीसदी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी को दो फीसदी और अन्य को 12 फीसदी लोग पसंद करते हैं.
6/8

इसके अलावा, सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है.
7/8

उत्तराखंड में सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
8/8

गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सकती है. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है. साल 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है. बीजेपी गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनपीएफ को महज़ 2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है. जबकि अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं.
Published at : 03 Sep 2021 09:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स


























