एक्सप्लोरर
Tv Celebs became parents in 2021: कहीं 10 साल तो कहीं 8 साल, शादी के इतने साल बाद 2021 में इन टीवी सेलेब्स के घर पहली बार गूंजी किलकारियां
नकुल मेहता, किश्वर मर्चेंट
1/7

2021 में टीवी के कई सेलेब्स पहली बार पेरेंट्स बनने के चलते सुर्खियों में आए. इन सेलेब्स में नकुल मेहता (Nakuul Mehta), शाहिर शेख (Shaheer Sheikh), अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani), मोहित मलिक (Mohit Malik), किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant), राजीव सेन (Rajeev Sen)जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
2/7

नकुल मेहता (Nakuul Mehta): नकुल ने टीवी एक्ट्रेस जानकी पारेख से 2012 में शादी की थी. दोनों के घर इसी साल फरवरी एक बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने सूफी रखा है. सूफी अब 10 महीने के हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर सूफी का सेपरेट इन्स्टाग्राम अकाउंट है.
3/7

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant): किश्वर और टीवी एक्टर एक्टर सुयश राय ने 2016 में कई सालों की डेटिंग के बाद शादी की थी. इसी साल अगस्त में दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने निर्वैर रखा.
4/7

मोहित मलिक (Mohit Malik): मोहित मलिक और उनकी पति अदिति के घर भी शादी के 10 साल बाद एक नन्हा मेहमान आया. इसी साल अप्रैल में अदिति और मोहित एक बेटे के पेरेंट्स बने जिसका नाम उन्होंने एकबीर रखा है.
5/7

शाहिर शेख (Shaheer Sheikh): टीवी एक्टर शाहिर शेख ने पिछले साल रुचिका कपूर से शादी की थी. दोनों के घर इसी साल सितंबर में एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने अनाया रखा है.
6/7

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani): नागिन एक्ट्रेस अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी भी इसी साल फरवरी में पेरेंट्स बने. दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने आरव रेड्डी रखा है. अनीता और रोहित शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बने.
7/7

चारू असोपा-राजीव सेन (Charu Asopa-Rajeev Sen): मेरे अंगने में एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन के घर इसी साल नवंबर में एक बेटी का जन्म हुआ.बेटी का नाम दोनों ने ज़ियाना रखा है.
Published at : 16 Dec 2021 02:25 PM (IST)
और देखें






















