एक्सप्लोरर
Rajesh Khanna: जब सिगरेट बुझाकर पत्नी से बस एक बात पूछते थे राजेश खन्ना, परेशान हो गई थीं डिंपल कपाड़िया
rajesh_khanna_Stardom_1
1/6

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा हिट फिल्में देकर हंगामा मचा दिया था. सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर में बहुत बुरा दौर भी देखा. वह ऐसा दौर था जिसने उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया को भी परेशान कर दिया था.
2/6

1973 के बाद के सालों में राजेश खन्ना की कई फिल्में आईं लेकिन ज्यादातर असफल रहीं. राजेश खन्ना अपनी असफलता को सही ढंग से मैनेज नहीं कर पाए.
3/6

लगातार असफल हो रही फिल्मों और तेजी से गिरते स्टारडम ने राजेश खन्ना को बुरी तरह से तोड़ दिया. वह शराब और सिगरेट में डूबने लगे.
4/6

एक बार तो 14 महीनों के लिए उन्होंने खुद को हर किसी से अलग कर लिया. अकेले चारदीवारी के अंदर बंद रहते. पति की ऐसी हालत डिंपल कपाड़िया को काफी चुभती.
5/6

डिंपल कपाड़िया चाहती थीं कि राजेश खन्ना उनसे अपनी तकलीफ पर बात करें लेकिन ऐसा हो नहीं पाता था. जब भी डिंपल राजेश खन्ना के पास बात करने पहुंचती थीं तब वह अपनी सिगरेट बुझाते हुए बस एक बात पूछते कि बच्चे कैसे हैं?
6/6

बच्चों के बारे में पूछते और फिर शांत हो जाते. इस तरह के माहौल ने उनके और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते पर भी बुरा असर डाला. कुछ सालों बाद डिंपल बिना तलाक राजेश खन्ना से अलग जाकर रहने लगीं.
Published at : 15 Nov 2021 09:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























