अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं

काफी लंबे टाइम से अजय इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए हुए हैं

और अब भी फैंस उनकी आने वाली मूवीज का इंतजार कर रहे हैं

लेकिन क्या आप अजय की फ्लॉप हुई इस मूवी के बारे में जानते हैं?

साल 2008 में अजय देवगन की हल्ला बोल नाम की मूवी आई थी

अजय के साथ इस मूवी में विद्या बालन लीड रोल में थीं

इस मूवी में करीब 48 सुपरस्टार्स का कैमियो था

मूवी में अजय ने अशफाक का रोल प्ले किया था

21 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 12.75 करोड़ ही कमा पाई

और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई