कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं

कोंकणा का रणवीर शौरी से 2020 में तलाक हो गया है

लेकिन अब खबर है कि कोंकणा की लाइफ में कोई और आ गया है

खबरों की माने तो कोंकणा अब अमोल पराशर को डेट कर रही हैं

और इन खबरों पर उनके एक्स हस्बैंड का भी कमेंट सामने आया है

ट्विटर पर एक अकाउंट ने रणवीर शौरी पर निशाना साधा

अमोल का पॉलिटिक्स पर एक कमेंट शेयर कर उन्होंने ये बात कही

उन्होंने लिखा कि मोदी भक्त रणवीर को छोड़ सेक्युलर अमोल को डेट करने का फैसला अच्छा है

जिसपर रणवीर ने कमेंट करके लिखा कि वे सहमत हैं

रणवीर के इस कमेंट के बाद रूमर्स और तेजी से फैल रहे हैं