तब्बू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर 52 साल की हो चुकीं तब्बू आजतक कुंवारी क्यों हैं

वैसे तो एक्ट्रेस का करियर के बीच में कई सुपरस्टार्स के साथ नाम जुड़ा

लेकिन एक रिलेशनशिप उनका ऐसा था जो काफी सीरियस रहा

एक वक्त था जब उनका नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से जुड़ा था

मगर नागार्जुन संग तब्बू का काफी सीरियस रिलेशनशिप था

कहते हैं दोनों दस सालों तक रिश्ते में रहे

ऐसे में तब्बू संग उनका रिश्ता आखिरकार टूट ही गया

लेकिन इन दोनों की रिश्ते में सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि एक्टर पहले से शादीशुदा थे

एक्टर का शादीशुदा होना रिश्ता टूटने की वजह भी बन गया