एक्सप्लोरर
Kangana Ranaut Struggle: जब बॉलीवुड की ‘क्वीन’ को 'डायन' मानने लगे थे लोग, एक्ट्रेस पर लगाए थे ऐसे-ऐसे गंभीर
Kangana Ranaut Life: हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने लंबे संघर्ष के बाद खुद को इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ का दर्जा दिलाया है.
जब कंगना रनौत ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद
1/6

कंगना रनौत ने आज खुद को बॉलीवुड में जहां स्थापित कर लिया है. वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि कंगना के लिए भी ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. दिन-रात मेहनत करके एक्ट्रेस ने खुद को बॉलीवुड में सक्सेफुल बनाया है.
2/6

वहीं करियर के बीच आई परेशानियों का कंगना ने अपनी हिम्मत से सामना तो कर कर लिया. लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस को जो दर्द झेलना पड़ा उसे वो आज भी भुला नहीं पाई हैं. अक्सर कंगना अपने इंटरव्यूज और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने स्ट्रगल को याद कर इमोशनल होती हुई नजर आती हैं.
3/6

कंगना ने एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात की थी. कंगना ने बताया था कि, मुझे भी एक जमाने में डायन कहा जाता था, लेकिन मैंने उन्हें खुद को जलाने नहीं दिया.
4/6

कंगना ने ये भी लिखा था कि, साल 2016 में प्रिंट मीडिया के पेपर के लेख में मेरे काले जादू के कौशल के सबूतों को उजागर करने का दावा किया गया था और उन्हें यकीन था कि मैं दीवाली में जो लड्डू गिफ्ट करती हूं उनमें अपना पीरियड ब्लड मिलाती थी.”
5/6

कंगना ने ये भी बताया था कि, उस वक्त कोई ये यकीन नहीं कर पाता था कि मैं फिल्मी बैकग्राउंड, एजुकेशन, ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों की मदद के बिना टॉप पर पहुंच गईं. इसलिए वो सभी यही कहते थे कि मैं ब्लैक मैजिक करती हूं”.
6/6

वर्कफ़्रंट की बात करें तो आख़िरी बार कंगना को फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया थ. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है. जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
Published at : 27 Jun 2023 06:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























