एक्सप्लोरर
Kajol-Ajay Love Story: काजोल की शक्ल देखना भी पंसद नहीं करते अजय देवगन, फिर ऐसे बनी फिल्मों में दोनों की सुपरहिट जोड़ी
Kajol-Ajay Love Life: काजोल और अजय बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से है. जो सभी के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली मुलाकात में काजोल अजय को बिल्कुल पसंद नहीं आई थीं.
पहली मुलाकात में काजोल को अजय ने कर दिया था नापसंद
1/6

काजोल और अजय की पहली मुलाकात साल 1995 में हुई थी. जब वो फिल्म 'हलचल' की शूटिंग कर रहे थे. तब अजय को काजोल बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इसका खुलासा किया था.
2/6

एक्टर ने बताया था कि, ' पहली मुलाकात के बाद मैं काजोल को दोबारा कभी भी देखना नहीं चाहता था. क्योंकि मुझे लगता था कि वो बहुत ही ज्यादा लाउड है.’
3/6

अजय ने ये भी कहा कि, हम दोनों की पर्सनैलिटी बहुत अलग थी. लेकिन वो कहते है ना कि आप जितनी भी कोशिश कर लो...जो होना लिखा है, वो होकर ही रहेगा..ऐसा ही कुछ हमारे साथ हुआ और फिर एक बाद एक कई फिल्मों में हमारी जोड़ी बनती गई.'
4/6

बता दें कि काजोल और अजय ने हिंदी सिनेमा ‘इश्क’ जैसी एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी. वहीं साथ काम करते-करते दोनों को प्यार हो गया और साल 1999 में दोनों ने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी कर ली.
5/6

अब कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.
6/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में है. जो हाल ही में रिलीज हुई है.
Published at : 07 Apr 2023 10:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट






















