एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: युद्ध, हिंसा और रक्त के कारक मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशियों को फूंक-फूंककर रखना होगा कदम
Mars Transit in Scorpio: आज 16 नवंबर को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर हुआ है. यह गोचर कई राशियों के लिए बहुत अशुभ परिणाम लेकर आया है. जानते हैं किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
मंगल गोचर 2023
1/7

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल को युद्ध, हिंसा और रक्त का कारक माना जाता है. मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर हो रहा है. मंगल आज 16 नवंबर को सुबह 10:03 पर वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं. इस गोचर के दौरान कुछ राशियों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इन राशि के लोगों को बहुत फूंक-फूंक कर कदम रखने होंगे. जानते हैं, इन राशियों के बारे में.
2/7

वृषभ- इस राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह बारहवें और सातवें घर का स्वामी है. मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके रिश्ते में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है. इस राशि के लोगों को कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं.
3/7

मंगल ग्रह सातवें घर से अपनी दृष्टि से आपके दसवें घर, लग्न भाव और दूसरे घर को भी प्रभावित करता है. दशम भाव पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि से आपको व्यावसायिक तौर पर नुकसान पहुंच सकता है. मंगल की वजह से आप अधिक आक्रामक बन सकते हैं. आपकी बचत और आर्थिक स्थिति पर इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है.
4/7

मिथुन- मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस गोचर में आपको दोस्तों से धोखा मिल सकता है. आपको उन दगाबाज दोस्तों का असली चेहरा देखने को मिलेगा जो आपका बुरा चाहते हैं. आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
5/7

मंगल गोचर के परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान आपके पिता के स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी. पिता के साथ आपके मतभेद होने की आशंका है. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
6/7

कुंभ- मंगल का यह गोचर कुंभ राशि वालों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे. इस राशि के लोगों को व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस गोचर के प्रभाव से आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. सार्वजनिक छवि को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन में बाधाएं उत्पन्न होने की आशंका है.
7/7

कुंभ राशि के लोगों के लिए इस गोचर से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस गोचर के दौरान थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर इस राशि के प्रेमी जातकों के लिए भी अनुकूल नहीं साबित होगा. आपको वाहन चलते समय ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
Published at : 16 Nov 2023 04:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























