एक्सप्लोरर
Marriage Remedies: देवउठानी के बाद कर लें ये उपाय, विवाह में आ रही बाधा- परेशानी चुटकियों में होगी दूर
Marriage Remedies: अगर आपके विवाह में अड़चने आ रही हैं तो आप देवउठनी एकादशी के बाद ये उपाय अगर कर लेंगे तो आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
विवाह के उपाय
1/5

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जाग जाते हैं. इस दिन के बाद से शऊी मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
2/5

अगर आप भी विवाह में देरी और अच्छे रिश्ते ना आने से परेशान हैं तो आप देवउठनी एकादशी के बाद आप भी जल्द विवाह के अचूक उपाय कर शादी में आ रही अड़चनों को दूर कर सकते हैं.
3/5

देवउठनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु पथ्वी की बागडोर को अपने हाथों में ले लेते हैं. विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन पीला कपड़े पहनें,
4/5

गुरुवार का दिन विवाह के उपाय करने के लिए बेहद शुभ दिन है. इस दिन आप व्रत कर सकते हैं. अगर आप व्रत नहीं करते तो कोशिश करें गुरुवार के दिन चने की दाल, केला, हल्दी और केसर का सेवन करें.
5/5

जल्दी विवाह के लिए आप भगवान शिव के साथ-साथ माता पर्वती की आराधना करें. इससे आपको विशेष लाभ मिलेगा और जल्द विवाह भी हो जाएगा.
Published at : 25 Nov 2023 06:30 PM (IST)
और देखें























