एक्सप्लोरर
Garuda Purana: पत्नी के साथ ये 3 काम करने पर पति को मिलती है ये कठोर सजा, जन्मों तक झेलना पड़ता है कष्ट
Garuda Purana: गुरुड़ पुराण में कुकर्मों की सजा का वर्णन किया गया है. इसके अनुसार जो पति अपनी पत्नी के साथ ये 5 काम करते हैं उन्हें जीवनभर कष्ट झेलना पड़ते हैं, मृत्यु के बाद भी परेशानी खत्म नहीं होती.
गुरुड़ पुराण
1/6

यस्तु भार्यापरित्य परस्त्रिषु रामेत नरः। स कुंभिनिपके गोरे पच्यते कालसंत्य ॥ - गरुड़ पुराण के इस श्लोक के अनुसार जो व्यक्ति पत्नी के अलावा दूसरी स्त्री से संबंध रखता है उसे जीवन में कभी सुख प्राप्त नहीं होता साथ ही मृत्यु के बाद उसकी आत्मा को उबलते तेल में फेंक दिया जाता है.
2/6

गरुड़ पुराण के सातवें अध्याय के अनुसार पत्नी को शारीरिक या मानसिक रूप से कष्ट देने वाले पति को मृत्यु के बाद ‘रौरव नरक’ में भेजा जाता है. जहां भयंकर सांप उसकी आत्मा को कष्ट पहुंचाते हैं.
Published at : 23 Jun 2025 07:30 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























