ईरान के हमले से दहला इजराइल, 200 मिसाइल अटैक से नेतन्याहू का मुल्क़ धुआं-धुआं हुआ, देखें वीडियो
Iran missile attack on Israel: अमेरिका ने ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद चेतावनी दी है कि उसे भी जवाबी हमले के लिए तैयार रहना पड़ेगा.
Iran Missile Attack On Israel: ईरान ने बीते दिन मंगलवार (1 अक्टूबर) को इजरायल पर लगभग 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. हमले के बाद ईरान ने कहा कि ये अटैक गार्ड कमांडर और अन्य नेताओं की हत्या के मकसद से किया गया है. इजरायल ने कुछ दिन पहले ही हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ईरान तिलमिला उठा और उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी.
हमला ऐसा था कि कई मिसाइलें तो इजरायल के रिहायशी इलाकों में आकर गिरीं, लेकिन जानकारी के मुताबिक इस हमले में इजरायल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने सभी लोगों को बंकर में जाने के निर्देश दे दिया था. इजरायल की तरफ ईरान की ओर से छोड़ी गई कई मिसाइलें तो जमीन पर आकर गिरीं. ज्यादातर हमले गाजा पट्टी से सटे पश्चिमी इलाकों में किए गए हैं. हालांकि, इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'आयरन डोम' ने काफी मात्रा में मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया.
THIS ISN’T NORMAL.
— Israel ישראל (@Israel) October 1, 2024
Every single one of these rockets is meant to kill. pic.twitter.com/VjyQFJ53Tk
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
अमेरिका ने ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद चेतावनी दी है कि उसे भी जवाबी हमले के लिए तैयार रहना पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिसाइल हमले के तुरंत बाद वॉर कैबिनेट के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को लेकर प्लान बनाया. इजरायल के पास काफी मात्रा में मिसाइल है. अगर उन्होंने हमला शुरू किया तो कमोबेश ईरान का भी वही हाल हो सकता है, जैसा उन्होंने गाजा पट्टी का किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हमले की तस्वीरें
बता दें कि हमले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइल को हवा में ही खत्म कर दिया जा रहा है. ईरानी सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि IRGC (ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) द्वारा दागी गई कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों इजरायल के टैंकों को निशाना बनाया है, जो नेत्जारिम कॉरिडोर पर स्थित थे.