भारत नहीं दुनिया का ये एकमात्र देश है जहां होते हैं हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर काम, नाम पढ़कर चौंक जाएंगे
Hindu Calendar in India : भारत में 1954 में पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने हिंदू कैलेंडर को अंग्रेजी कैलेंडर के साथ देश में अपनाया था, लेकिन सारे कामकाज अंग्रेजी कैलेंडर से ही यथावत चलते रहे.

Hindu Calendar in Nepal : भारत में हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष 2082 शुरू हो चुका है. विक्रम संवत से चलने वाले इस हिंदू कैलेंडर को भारत में बनाया गया था. भारत में काफी लंबे समय तक इसी के माध्यम से सारे कामकाज होते रहे. लेकिन अब हमारे देश में सभी सरकारी और प्राइवेट कामों के लिए अंग्रेजी यानी ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां आज भी सरकार और सरकारी कामकाज विक्रम संवत वाले हिंदू कैलेंडर से ही किए जाते हैं.
भारत में 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने हिंदू कैलेंडर को अंग्रेजी कैलेंडर के साथ देश में अपनाया था, लेकिन सारे कामकाज अंग्रेजी कैलेंडर से ही यथावत चलते रहे. लेकिन भारत के इस पड़ोसी देश ने हिंदू कैलेंडर को ही अपने देश का आधिकारिक कैलेंडर बनाया है. इस कैलेंडर को विक्रम संवत कैलेंडर या विक्रमी कैलेंडर भी कहते हैं, जो अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है.
नेपाल में विक्रम संवत को दिया गया है आधिकारिक महत्व
भारत के पड़ोसी देश नेपाल दुनिया का एकमात्र हिंदू देश है, जहां हिंदू कैलेंडर को ही आधिकारिक कैलेंडर का महत्व दिया गया है. नेपाल के सारे आधिकारिक यानी सरकारी, प्रशासनिक कामकाज हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ही संपन्न होते हैं. जिसे नेपाल ने आधिकारिक तौर पर 1901 ई. में इस्तेमाल करना शुरू किया था. नेपाल के राणा वंश ने विक्रम संवत को आधिकारिक कैलेंडर की मान्यता दी थी.
नेपाल में नए साल की शुरुआत बैशाख महीने से पहले दिन से शुरू होती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 13 से 15 के बीच से शुरू होता है. हालांकि, भारत में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होली के 15 दिन बाद चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है. भारत में हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही नवरात्री की भी शुरुआत होती है, जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों के पूजा की जाती है.
नेपाल में हिंदू कैलेंडर से होते हैं सारे कामकाज
नेपाल में नए साल के पहले दिन सार्वजनिक अवकाश होता है. इसके अलावा देश के सभी आधिकारिक कामकाज, सरकारी बजट, वित्तीय वर्ष, अवकाश और यहां तक कि चुनाव की तारीख भी हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत के हिसाब से जारी किए जाते हैं. इसके अलावा नेपाल की शैक्षणिक प्रणाली में अकादमिक वर्ष की शुरुआत, राष्ट्रीय छुट्टियां और त्योहार भी विक्रम संवत के अनुसार ही तय किए जाते हैं. हालांकि, भारत में किसी भी पूजा, यज्ञ, विवाह जैसे धार्मिक कार्यों में आज भी अंग्रेजी कैलेंडर से ज्यादा हिंदू कैलेंडर को ही महत्व दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस

