By: एजेंसी | Updated at : 02 Oct 2018 09:18 AM (IST)
अयोध्या: राम मंदिर मसले पर अपने समर्थन और बयानबाजियों से सुर्खियों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन और हिंदू पक्षकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को 'बिना मूंछ का रावण' बता डाला.
रिवजी ने बताया कि उन्होंने राम लाल के दर्शनों के साथ-साथ हिंदू पक्षकारों और साधु-संतों से मुलाकात भी की. यहां मुस्लिम पक्षकारों से मुलाकात का कोई मतलब नहीं.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में रहने वाले जितने भी हिंदू धर्म के अनुयायी हैं, उनमें इंसानियत बाकी है, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी जैसे बिना मूछों के रावण भी हैं, जो भगवान राम से दुश्मनी करने पर आमादा है. वह जानबूझकर प्रभु राम के मंदिर निर्माण में रोड़ा बने हुए हैं और राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं. यह बड़े ही अफसोस की बात है कि इन लोगों के कारण भगवान राम के मंदिर को अदालत के आदेश का मोहताज होना पड़ रहा है.
रिजवी ने कहा, "राम मंदिर निर्माण मेरा मिशन है, इसलिए भगवान राम मेरे सपने में आए. हमारे जेहन में सिर्फ मंदिर निर्माण की ही बात चल रही है. यही हमारा मिशन है. मंदिर मामले में हम भी एक पक्षकार हैं और हमारा पक्ष मजबूत रहेगा."
लखनऊ में मानवता शर्मसार, प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत, सरकारी अस्पताल के सामने शव फेंक भागे कर्मचारी
मौलाना कारी इसहाक गोरा बोले- 'तालीम की नहीं, तर्बियत की कमी बेटियों के भटकने की असली वजह'
Hanumangarh Farmers Protest: हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का बवाल, महापंचायत से पहले माहौल फिर गरम
यूपी: ऑपरेशन टॉर्च से वाराणसी में मिले 500 से ज्यादा संदिग्ध, एक हफ्ते का दिया गया अल्टीमेटम
शरद पवार का 'पावर डिनर', मिलने पहुंचे भतीजे अजित पवार, राहुल-प्रियंका गांधी की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल
नोटबंदी के 8 साल बाद बड़ा खुलासा, वजीरपुर से 3 करोड़ के पुराने नोट बरामद, कहां से आई इतनी बड़ी रकम?
First Hydrogen Train: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार, कितने हैं इसमें कोच, क्या है खास, जानें सब
यशस्वी जायसवाल का खुलासा!, कोहली नही इस खिलाड़ी को बताया टीम में सबसे मेहनती प्लेयर
ऋतिक रोशन ने की रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की तारीफ, मगर ये चीज नहीं आई पसंद