By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 12 Nov 2016 08:23 PM (IST)
लखऩऊ: एबीपी न्यूज़ के हिन्दुस्तान शिखर समागम में भी नोटबंदी का मुद्दा जमकर गूंजा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं पर सवाल उठाते कहा कि इस फैसले से कालेधन वाले परेशान हो रहे हैं. अमित शाह ने पूछा कि समाजवादी पार्टी ये बताए कि वो नोटबंदी का फैसला एक हफ्ते क्यों टालना चाहती है? तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि इस फैसले से आम जनता परेशान है. बीजेपी का कोई नेता लाइन में क्यों नहीं दिखाई देता. सीएम अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल लोग नाश्ता भी लाइन में खड़े होकर कर रहे हैं.

बेखौफ होकर बैंक में डालें 500 और 1000 रूपये के नोट: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं पर सवाल उठाते कहा कि इस फैसले से कालेधन वाले परेशान हो रहे हैं. अमित शाह ने पूछा कि समाजवादी पार्टी ये बताए कि वो नोटबंदी का फैसला एक हफ्ते क्यों टालना चाहती है?
अमित शाह ने 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने के फैसले को सही ठहराते हुए आज देश की जनता को आश्वस्त किया कि वह 500 और 1000 रूपये के नोट बेखौफ होकर बैंक में डाले और ढाई लाख रूपये तक आयकर विभाग कोई पूछताछ नहीं करेगा.
अमित शाह ने कहा, ‘‘जो प्रामाणिक करदाता है, उसे तकलीफ नहीं होगी. पांच सौ और 1000 रूपये के नोट बेखौफ होकर दें. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ढाई लाख रूपये बेखौफ होकर बैंक में डाल दीजिए. इसकी कोई आयकर पूछताछ नहीं होगी. हां अगर ढाई लाख रूपये से ज्यादा रकम है तो निश्चित तौर पर हिसाब दें.’’
मोदी सरकार के फैसले से आम जनता परेशानी: राज बब्बर
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने 500 और 1000 के नोटबंदी पर कहा कि सरकार के इस फैसले से आम जनता परेशान है. बीजेपी का कोई नेता लाइन में क्यों नहीं दिखाई देता. उन्होंने कहा कि सरकार को ये फैसला लेने से पहले समुचित व्यवस्था कर लेनी चाहिए.
मोदी सरकार के फैसले पर सीएम अखिलेश यादव ने ली चुटकी
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सरकार के नोटं बदी के फैसल पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि बिना तैयारी के सरकार ने फैसला किया जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

लखनऊ में शिखर समागम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने नोट बंदी पर चुटकी भी ली और कहा कि अब तो लोग नाश्ता भी लाइन में खड़े होकर कर रहे हैं. अखिलेश ने सरकार से पूछा कि ‘जो लोग परेशान हो रहे हैं क्या उन गरीब लोगों के पास कालाधन था? सरकार को भी पता है कि कालाधन किसके पास है. कालाधन आएगा तो हमें भी खुशी होगी लेकिन इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.’
नोट बंद करने भर से ही काले धन पर नहीं लगेगी रोक: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोटों पर बैन लगाने भर से ही काले धन पर रोक लगाने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. अखिलेश ने कहा, ‘‘ये अच्छी बात है कि भ्रष्टाचार रूके और जनता को जानकारी मिले कि भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए लेकिन केवल 500 और 1000 रूपये के नोट बदलने से समस्या का समाधान नहीं होगा. जो ऐसे नोट रखते थे, अब 2000 रूपये के नोट का इंतजार कर रहे हैं.’’
MNREGA में बदलाव के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित, BJP के दो विधायक नहीं थे मौजूद
खनन सुधारों में उत्तराखण्ड का उत्कृष्ट प्रदर्शन, देश में हासिल किया दूसरा स्थान
Gujarat Weather: गुजरात में इस तारीख से पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, कोल्ड वेव का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
Punjab: दो भाइयों से कुकर्म करने को कहा, इनकार करने पर धारदार हथियार से किया हमला
UP SIR का ड्राफ्ट रोल कल नहीं होगा जारी, निर्वाचन आयोग ने दी नई तारीख, जानें- अब कब आएगी लिस्ट?
Exclusive: नुसरत परवीन के पास नौकरी ज्वाइन करने के लिए कल तक का वक्त, क्या करेंगी?
Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व पीएम मां खालिदा जिया के निधन पर बेटे तारिक रहमान हुए भावुक, लिखा- 'अल्लाह की पुकार...'
'धुरंधर' में रणवीर सिंह का प्राइवेट पार्ट छूने वाला सीन नहीं करना चाहते थे 'लुल्ली डकैत', कहा- 'मैं घबरा गया था'
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ा फेरबदल, PCB ने अब इस दिग्गज को 'टेस्ट टीम' से बाहर किया; मचा बवाल