जम्मू-कश्मीर: एक दिन में CRPF कैंप पर हुए दो आतंकी हमले, चार जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके पर हमले के बाद आतंकियों ने अब कुलगाम के नेहमा इलाके में स्थित CRPF कैंप पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में कुल चार जवान शहीद हो गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को CRPF कैंप पर दो आतंकी हमले हुए. इन हमलों में कुल चार जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकवादी भी मारे गए. एक ही दिन में CRPF कैंप पर 2 हमले होने के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है. आतंकियों की तलाश के लिए सेना की तरफ से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. शहीद जवानों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना का एक जवान शामिल है. वहीं इसके अलावा इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान भी शहीद हो गए.
मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सज्जाद
गौरतलब है कि सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने CRPF कैंप पर फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक, कुल तीन आतंकियों ने CRPF कैंप पर फायरिंग की थी. सेना की तरफ से जवाबी हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, वहीं एक आतंकी की तलाश जारी है. हालांकि, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है. वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है और एक रायफल व दो पिस्टल जब्त किए गए हैं, वहीं तीसरे आतंकी की तलाश जारी है.
इससे पहले आतंकियों ने बारामुला के करीरी इलाके में CRPF नाका पार्टी पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और CRPF के 2 जवान शहीद हुए थे. इस तरह सोमवार को CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमलों में कुल चार जवान शहीद हो गए. हालांकि, इलाके में सेना का सर्च आपरेशन जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इन आतंकवादियों के लश्कर ए तैयबा से संबद्ध होने का संदेह है.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की ‘नाका’ पार्टी पर हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी के शहीद होने के कुछ घंटे बाद आतंकियों ने CRPF कैंप पर दोबारा फायरिंग की.
यह भी पढ़ें-
गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना बने BSF के महानिदेशक
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस को नहीं पता कि उसके नेताओं ने क्या किया है और क्या नहीं