एक्सप्लोरर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी: जानिए इतिहास, विवाद, चुनाव और राजनीति

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना का मकसद गुरुद्वारों की व्यवस्था में सुधार करना और गुरुद्वारों को महंतों से मुक्ति दिलाना था.

पंजाब के अमृतसर में आज यानी 9 नवंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जीत हासिल की और एसजीपीसी के नये अध्यक्ष बने. उनका मुकाबला एसएडी से बर्खास्त पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर से था. इस पद के लिए वोटिंग आज ही 1 बजे एसजीपीसी के ऑफिस में शुरू हुई और आज ही परिणाम भी घोषित कर दिया गया. 

हरजिंदर सिंह धामी ने 104 वोट हासिल किए और बीबी जागीर कौर को 62 वोटों से हराया. बलदेव सिंह कैमपुरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवतार सिंह फतेहगढ़ को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और गुरचरण सिंह गरेवाल को महासचिव चुना गया, यह सभी सर्वसम्मति से चुने गए.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भारत में मौजूद संस्था है जो गुरुद्वारों के रख-रखाव के लिये उत्तरदायी है. इसका अधिकार क्षेत्र तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक है. यह कमेटी गुरुद्वारों की सुरक्षा, वित्तीय, सुविधा रखरखाव और धार्मिक पहलुओं का प्रबंधन करता है. साथ ही सिख गुरुओं के हथियार, कपड़े, किताबें और लेखन सहित पुरातात्विक रूप से दुर्लभ और पवित्र कलाकृतियों को सुरक्षित रखती है. 

क्यों पड़ी इस कमेटी की जरूरत

इस कमेटी की स्थापना का मकसद गुरुद्वारों की व्यवस्था में सुधार करना और गुरुद्वारों को महंतों से मुक्ति दिलाना था. दरअसल ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों ने पंजाब पर कब्जा कर लिया. उस दौरान स्वर्ण मंदिर और गुरुद्वारों का नियंत्रण 'महंतों' (पुजारियों) के हाथों में था. इन महंतो को ब्रिटिश सरकार का मौन समर्थन प्राप्त था. ये 'महंत' अक्सर गुरुद्वारों को अपनी व्यक्तिगत जागीर मानते थे और मूर्ति पूजा जैसी प्रथाओं को प्रोत्साहित करते थे. 

बहुत कम लोगों को यह पता है कि एसजीपीसी ने जातिवाद और छुआछूत के विरुद्ध भी लंबा संघर्ष किया है. आजादी से पहले जाति प्रथा चरम पर थी और गुरुद्वारों में भी दलितों के साथ भेदभाव किया जाता था. इसके अलावा महंत सिख धर्म के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए दलितों के साथ भेदभाव भी किया करते थे. 

उस दौरान दलित सिखों को मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाने दिया जाता था. इस भेदभाव से कई सिख नेता नाराज थे. जिसके बाद कुछ विचारशील नेताओं ने दलित सिखों के स्वर्ण मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के अधिकारों को बहाल करने के लिए 12 अक्टूबर, 1920 को जलियांवाला बाग में एक बड़ी सभा बुलाई गई थी. इस सभा में इकट्ठा हुए लोग स्वर्ण मंदिर में चले गए और उन महंतों को हटा दिया जिनके पास कम जनसमर्थन था. 

उसी दिन दलित सिखों के वर्चस्व वाली 25 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने समुदाय के सदस्यों को संगठित होने के लिए प्रोत्साहित किया और अंत में 15 नवंबर, 1920 को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) नामक 175 सदस्यीय निकाय का गठन किया गया. 

दिलचस्प बात यह है कि दो दिन पहले ब्रिटिश सरकार ने स्वर्ण मंदिर के प्रबंधन के लिए 36 सिखों की अपनी समिति गठित की थी. SGPC में ब्रिटिश कमेटी के सदस्य भी शामिल थे. एसजीपीसी की पहली बैठक 12 दिसंबर 1920 को अकाल तख्त में हुई थी. 

जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ SGPC 

एसपीजीसी के गठन के 2 साल बाद 14 मार्च 1927 को  जनरल हाउस में एक बड़ा प्रस्ताव पास करते हुए दलित और दूसरे सिखों के बीच के फासले को कम करने का प्रयास किया गया. इस प्रस्ताव के तहत जिन दलित समुदाय के लोग ने सिख धर्म को अपना लिया है. उसे भी दूसरी बराबरी का दर्जा दिया जाएगा. अगर कोई सिख के साथ जाति को लेकर भेदभाव करता है तो पूरा सिख समुदाय उसके लिए लड़ेगा. 

इसके अलावा साल 1953 में गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन किया गया और एसजीपीसी की 20 सीटों को दलित सिखों के लिए आरक्षित कर दिया गया. वहीं साल 2016 में भारतीय संसद में गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन करके सहजधारी सिखों को एसजीपीसी चुनावों से बाहर कर दिया गया. यानी उनको SGPC चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं है. 

महात्मा गांधी ने कहा गुरुद्वारा एक्ट पारित होना आजादी की पहली जीत

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना के 5 साल बाद यानी साल 1925 में गुरुद्वारा एक्ट पारित किया गया था. इस एक्ट को पास करवाने में सिख समुदाय को काफी जद्दोजहद करना पड़ा था. दरअसल उस वक्त स्वर्ण मंदिर परिसर से लेकर प्रमुख गुरुद्वारों पर महंतों का नियंत्रण था जो आसानी से हार नहीं मानने वाले थे. यही कारण है कि गुरुद्वारा एक्ट आने के बाद महात्मा गांधी ने इस जीत को आजादी की लड़ाई की पहली जीत बताया था. 

दो हिस्सों में बंटी एसजीपीसी

भारत के आजाद होने के बाद एसजीपीसी के दो भागों में बांट दिया गया. एक भारत की एसजीपीसी और एक पाकिस्तान की पीएसजीपीसी. इसके अलावा साल 2014 में हरियाणा सरकार ने भी एक विधेयक पास कर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बना दी. हालांकि इस कमेटी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में चुनौती दे दी. 

एसपीजीसी और पंजाब राजनीति 

102 साल पुरानी SGPC संस्था की शुरुआत भले ही गुरुद्वारों की देखभाल प्रबंधन और रखरखाव के लिए की गई हो, लेकिन आज ये कमेटी कई शैक्षणिक संस्थाओं जिसमें स्कूल, मेडिकल कॉलेज, विद्यालय अस्पताल और कई चैरिटेबल ट्रस्ट भी संचालित करती है. शुरुआत में इस कमेटी की भूमिका सिर्फ पंजाब के गुरुद्वारों तक सीमित थी. लेकिन इन 102 सालों में इसका दायरा काफी बढ़ा है. अब यह केवल पंजाब तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश, यहां तक कि विश्व के कई देशों तक फैल गया है. 

इसके अलावा एसजीपीसी के ज्यादातर सदस्य ऐसे है जो राजनीति में सक्रिय हैं और अकाली दल से ताल्लुक रखते हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि अकाली दल का एसजीपीसी पर प्रभुत्व है. 

विवादों से रहा गहरा नाता 

समय के साथ साथ जैसे एसजीपीसी का दायरा बढ़ता गया वैसे ही इस कमेटी का विवादों से भी नाता जुड़ता गया. इसमें सबसे नानकशाही कैलेंडर का विवाद सबसे पुराना है. इसके अलावा जत्थेदारों के अधिकार और उनकी नियुक्ति करना भी विवादों से घिरा हुआ है. स्वर्ण मंदिर परिसर से 328 गुरु ग्रंथ साहिब की पुस्तकें (स्वरूप) गायब होने से भी एसजीपीसी विवादों में घिरी.  

कैसे होती है वोटिंग

इस कमेटी के लिए वोटिंग केवल निर्वाचित सदस्य ही कर सकते हैं. यहां सबसे पहली बार साल 1999 में किसी महिला को एसजीपीसी का अध्यक्ष चुना गया था. कमेटी की पहली महिला अध्यक्ष का नाम बीबी जागीर कौर था.  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का इतिहास शानदार और कुर्बानियों से भरा रहा है. इन 100 सालों में एसजीपीसी ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

ये भी पढ़ें:

क्या अमेरिका में मध्यावधि चुनाव साबित होगा गेमचेंजर? बाइडेन-ट्रंप का क्या कुछ है दांव पर और क्या होगा असर

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Iran Helicopter Crash LIVE Updates: हेलीकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की न के बराबर उम्मीद, क्रैश साइट से आया VIDEO
हेलीकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की न के बराबर उम्मीद, क्रैश साइट से आया VIDEO
Lok Sabha Elections 2024: बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
WhatsApp Single Tick: वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
Lok Sabha Election 2024: भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट, कहा- 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत...'
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Fifth Phase Voting: मतदान के दिन Tejashwi Yadav पर बरसे Chirag Paswan ! | Bihar Politics | HajipurElection 2024: Odisha के पुरी में संबित पात्रा के लिए PM Modi ने किया रोड शो | ABP News | BJP |Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार Piyush Goyal मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे5th Phase Voting: UP में मतदान के बीच Brijesh Pathak का बड़ा बयान | ABP News | UP Voting 2024 |

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Iran Helicopter Crash LIVE Updates: हेलीकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की न के बराबर उम्मीद, क्रैश साइट से आया VIDEO
हेलीकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की न के बराबर उम्मीद, क्रैश साइट से आया VIDEO
Lok Sabha Elections 2024: बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
WhatsApp Single Tick: वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
Lok Sabha Election 2024: भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट, कहा- 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत...'
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट
Blue Origin: 40 साल बाद स्पेस पहुंचा कोई भारतीय, इस उद्यमी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
40 साल बाद स्पेस पहुंचा कोई भारतीय, इस उद्यमी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
Lok Sabha Election 2024: फर्जी वोटिंग का Video वायरल, पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार
फर्जी वोटिंग का Video वायरल, पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार
'राहुल गांधी अपने दादा के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगते', रायबरेली में वोटिंग के बीच दिनेश प्रताप सिंह का सवाल
'राहुल गांधी अपने दादा के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगते', रायबरेली में वोटिंग के बीच दिनेश प्रताप सिंह का सवाल
Lok Sabha Election 2024: 'मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं', पीएम मोदी पांचवें चरण की वोटिंग से पहले क्या बोले?
'मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं', पीएम मोदी पांचवें चरण की वोटिंग से पहले क्या बोले?
Embed widget