Iran Helicopter Crash Highlights: इब्राहिम रईसी के गुजर जाने से ईरान पर कितना पड़ेगा प्रभाव और क्या हैं इसके मायने?
Iran Helicopter Crash Highlights: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में रविवार को जान चली गई. खराब मौसम के बीच चॉपर पूर्वी अजरबैजान प्रांत में वारजेघान वाले इलाके में क्रैश हुआ.

Background
Iran Helicopter Crash Highlights: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और वहां के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में रविवार (19 मई, 2024) को मौत हो गई है. उत्तरी क्षेत्र में सोमवार (20 मई, 2024) सुबह क्रैश साइट (पहाड़ियों वाले घने क्षेत्र) से एयरक्राफ्ट का मलबा मिलने के कुछ देर बाद यह पुष्टि हो सकी. समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' से बातचीत के दौरान नाम न बताने की शर्त पर ईरान के एक अधिकारी ने बताया, "ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और बाकी सभी लोग इस चॉपर हादसे में मारे गए हैं."
देश की 'तसनीम' न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नौ लोगों में तीन अफसर, एक इमाम और कुछ सिक्योरिटी टीम के सदस्य थे. इस बीच, आईआरजीसी की ओर से चलाए जाने वाले मीडिया आउटलेट 'सेपाह' के हवाले से सीएनएन ने बताया कि नौ लोगों में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबाइजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती, इमाम मोहम्मद अली अलेहशाम, पायलट, को-पायलट, क्रू-चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और एक अन्य बॉडी गार्ड थे.
63 साल के इब्राहिम रईसी और उनके एयरक्राफ्ट को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर रविवार को पोस्ट के जरिए कहा था, "ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर उड़ान से जुड़ी खबरों को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम वहां के राष्ट्रपति और उनके साथियों की सलामती की प्रार्थना करते हैं."
इब्राहिम रईसी का एयरक्राफ्ट ऐसे समय पर क्रैश हुआ, जब ईरान में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक संकटों को लेकर असंतोष बढ़ रहा है. ईरान के मौलवी शासकों को तेहरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम और यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूस के साथ उसके गहराते सैन्य संबंधों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है. कार्ड सेक्शन में जानिए पल-पल के अपडेट्स:
Iran Helicopter Crash LIVE: ईरान में इब्राहिम रईसी की मौत ने सत्ता संघर्ष के लिए चीजों को खुला छोड़ा!
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत ने सत्ता संघर्ष के लिए चीजों को खुला छोड़ दिया है. जो कोई भी अयातुल्ला खामेनेई का उत्तराधिकारी बनेगा, उसके लिए सर्वोच्च नेता के पास मौजूद व्यापक अधिकार का प्रयोग करना मुश्किल हो जाएगा.
इब्राहिम रईसी की मौत ईरान के सर्वोच्च नेता के उत्तराधिकार पर कैसे डालती है प्रभाव?
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई इब्राहिम रईसी को शिष्य के रूप में देखते थे. अगर वह जीवित भी होते तब भी इस बात की कोई निश्चितता नहीं थी कि रईसी ही सर्वोच्च नेता के रूप में उनके उत्तराधिकारी बनते. ऐसे में समझा जा सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी सत्ता संघर्ष होगा. इस पद के लिए इब्राहिम रईसी की उम्मीदवारी का एक दोष धार्मिक व्यवस्था में उनकी स्थिति थी.
इब्राहिम रईसी की होजत-ओल-एस्लाम की लिपिक रैंक अयातुल्ला खामेनेई से नीचे थी, जिसका साफ मतलब है कि वैध सर्वोच्च नेता के रूप में देखे जाने के लिए उन्हें योग्यता में सुधार करना होता. हालांकि, इब्राहिम रईसी की मौत ने निश्चित रूप से स्थिति को बदल दिया है पर सर्वोच्च नेता बनने की लड़ाई कैसे आगे बढ़ सकती है, इसके बारे में भविष्यवाणी करना फिलहाल जल्दबाजी होगी. ऐसा इसलिए और भी अधिक है क्योंकि हाल के वर्षों में सर्वोच्च नेता की निर्विवाद सत्ता को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























