एक्सप्लोरर

Putin India Visit: छोटे मगर 'पावर-पैक्ड' दौरे पर भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से बातचीत के साथ ही लगेगी कई अहम करारनामों पर मुहर

Putin India Visit: उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे.

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसम्बर को एक बेहद छोटे मगर अहम दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. महज़ कुछ घंटों की इस यात्रा के दौरान जहां भारत और रूस के रिश्तों को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी. वहीं ऊर्जा से लेकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और हथियार उत्पादन क्षेत्र में करीब एक दर्जन करारनामे भी होंगे. 

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे. हालांकि इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच विभिन्न स्तर पर सघन वार्ताओं का दौर होगा. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन 21वें दौर की भारत-रूस शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे.

दोनों नेताओं के बीच मुलाकात शाम 5:30 बजे पर दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीधी और अनौपचारिक बातचीत का भी सत्र होगा. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से बढ़ी चिंताओं और कोविड प्रोटोकॉल का मद्देनजर दोनों देशों की इस बातचीत में अधिकारियों की संख्या को भी बहुत सीमित रखा गया है. पुतिन सोमवार रात करीब 9:30 बजे वापस रवाना भी ही जाएंगे. 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेता शिखर वार्ता के दौरान भारत और रूस के बीच विशेष वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने और आपसी सहयोग के नए पैमाने तय करेंगे. इस कड़ी में ही दोनों देशों के बीच पहली 2+2 वार्ता होगी. विदेश और रक्षा मंत्रियों की इस संयुक्त बैठक का फैसला पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच अप्रैल 2021 में हुई फोन वार्ता के दौरान किया गया था.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू पुतिन से एक दिन पहले ही भारत में होंगे. दिसम्बर 6 को एक ओर भारत और रूस के रक्षा मंत्री सैन्य व तकनीकी सहयोग पर अंतरसरकारी समूह की बैठक में शरीक होंगे. वहीं दोनों मुल्कों के विदेश मंत्रियों की भी उसी वक्त समानांतर मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री 2+2 वार्ता की मेज़ पर साझेदारी की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. 

भारत-रूस शिखर वार्ता की तैयारियों से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण व्यापार गलियारे जैसी व्यापक परियोजना आगे बढाने पर बात होगी जो भारत को मध्य एशिया और रूस से जोड़ने का रास्ता देती है. ईरान में बनाए गए चाबहार बंदरगाह को आईएनएसडीसी से जोड़ने का प्रस्ताव भारत पहले ही दे चुका है.

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच होने वाले वार्ता में AK-203 असॉल्ट राइफल के संयुक्त उत्पादन समझौते पर भी मोहर लगेगी. इसके तहत भारत के अमेठी में 5 लाख से अधिक AK-203 उन्नत रायफलों का उत्पादन किया जाना है. राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा से पहले भारत में सुरक्षा संबंधी मामलों पर सरकार की सबसे ताकतवर संस्था सीसीएस ने समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी. इस राइफल उत्पादन परियोजना के लिए एक संयुक्त उपक्रम इंडो-रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड को बनाया गया है. इसमें भारतीय कम्पनी एडवांस्ड वेपन एंड इक्युपमेंट इंडिया लिमिटेड और रूस की रोसबोरोन एक्सपोर्ट व कलाश्निकोव जैसी कम्पनियां शामिल हैं. 

हथियार सौदों की कड़ी में S400 मिसाइल सिस्टम को लेकर भी बात होगी. सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच 2018 में हुए इस सौदे में डिलीवरी शेड्यूल समेत कुछ अन्य मुद्दों पर स्पष्टता की दरकार है. लिहाज़ा 2+2 बातचीत से लेकर शिखर वार्ता में इस पर चर्चा सम्भव है. ध्यान रहे कि 5 अरब डॉलर से अधिक के इस मिसाइल सौदे को लेकर अमेरिका प्रतिबंध तक की चेतावनी दे चुका है.

हालांकि भारत भी यह साफ कर चुका है कि वो इस मामले में अमेरिकी दबाव में आने वाला नहीं है. इस बारे में उठे सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि भारत अपने हथियार सौदों को क्षेत्रीय ज़रूरतों और संप्रभु अधिकारों के आधार पर अंजाम देता है. यह भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर चलने और रणनीतिक स्वायत्तता बनाए रखने के आचरण का हिस्सा है.

सूत्रों के मुताबिक़ द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा भारत-रूस शिखर वार्ता की मेज पर बहुत से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का भी एजेंडा है. इसमें अफगानिस्तान के हालात, मध्य क्षेत्र में आतंकवाद और नारकोटिक्स की चुनौती से लेकर वैश्विक संस्थाओं में सुधार और बहुपक्षीय व्यवस्था की मजबूती समेत अनेक मुद्दे शामिल हैं 

कोविड की पेचीदा परिस्थितियों के बीच भी राष्ट्रपति पुतिन का अपने भारत दौरे के कार्यक्रम को बरकरार रखना दोनों देशों रिश्तों के प्रति उनके संकल्प को दिखाता है. ध्यान रहे कि 2019 के अंत में वैश्विक कोरोना संकट शूर होने के बाद से राष्ट्रपति पुतिन अब तक केवल एक बार ही देश से बाहर निकले हैं. स्विट्जरलैंड में जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हुई थी. वहीं कोविड काल के अपने दूसरे विदेश दौरे में अब वो भारत में होंगे.

इससे पहले दोनों नेताओं की आमने सामने की मुलाकात नवम्बर 2019 में ब्रासीलिया में हुई थी. हालांकि इस दौरान करीब 6 बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई है. साथ ही कई बहुपक्षीय बैठकों में भी दोनों साथ रहे हैं.

Nagaland Violence: अब तक 13 की मौत, राहुल गांधी ने लिखा- भारत सरकार जवाब दे, ओवैसी बोले- नॉर्थ ईस्ट में शांति नहीं, सिर्फ हिंसा

Omicron Case in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज, तंजानिया से आया शख्स हुआ संक्रमित, देश में अब तक 5 मामले

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Kerala BJP MP Suresh Gopi: शपथ के तुरंत बाद ही इस सांसद ने क्यों कर दी मंत्री पद छोड़ने की बात?
Kerala BJP MP Suresh Gopi: शपथ के तुरंत बाद ही इस सांसद ने क्यों कर दी मंत्री पद छोड़ने की बात?
Assembly Bye Elections: बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
'आपके खाते में गलती से 20 हजार रुपये चले गए, प्लीज लौटा दो...' क्या है UPI Overpayment Scam?
'आपके खाते में गलती से 20 हजार रुपये चले गए, प्लीज लौटा दो...' क्या है UPI Overpayment Scam?
Sambhavna Seth हुईं हॉस्पिट में एडमिट, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी, अब कैसी है तबियत?
संभावना सेठ हुईं हॉस्पिट में एडमिट, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी
Advertisement
metaverse

वीडियोज

Breaking News : PM Modi ने कार्यभार संभाला, किसान निधि पर लिया पहला फैसलाNarendra Modi 3.0: जानिए कबतक हो सकता है लोकसभा स्पीकर का चुनावModi Cabinet 3.0: पीएम मोदी के शपथग्रहण से जुड़ी खास बातें जानिए | PM Modi Oath CeremonyNarendra Modi 3.0 के मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद देखिए क्या बोले Ravneet Singh Bittu

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Kerala BJP MP Suresh Gopi: शपथ के तुरंत बाद ही इस सांसद ने क्यों कर दी मंत्री पद छोड़ने की बात?
Kerala BJP MP Suresh Gopi: शपथ के तुरंत बाद ही इस सांसद ने क्यों कर दी मंत्री पद छोड़ने की बात?
Assembly Bye Elections: बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
'आपके खाते में गलती से 20 हजार रुपये चले गए, प्लीज लौटा दो...' क्या है UPI Overpayment Scam?
'आपके खाते में गलती से 20 हजार रुपये चले गए, प्लीज लौटा दो...' क्या है UPI Overpayment Scam?
Sambhavna Seth हुईं हॉस्पिट में एडमिट, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी, अब कैसी है तबियत?
संभावना सेठ हुईं हॉस्पिट में एडमिट, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी
महाराष्ट्र में होने वाला है कैबिनेट विस्तार, अजित पवार का बढ़ेगा कद! किसपर गिरेगी गाज?
महाराष्ट्र में होने वाला है कैबिनेट विस्तार, अजित पवार का बढ़ेगा कद! किसपर गिरेगी गाज?
Gold Silver Rate: आज घटे सोने के दाम घटे तो क्या खरीदारी का मौका है? चांदी में चमक बरकरार
आज घटे सोने के दाम घटे तो क्या खरीदारी का मौका है? चांदी में चमक बरकरार
Kumar Vishwas on Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले पर खौला कुमार विश्वास का खून, PM मोदी-अमित शाह को टैग कर दी यह डिमांड!
रियासी हमले पर खौला कुमार विश्वास का खून! PM मोदी-अमित शाह से कर दी ये डिमांड!
Mirzapur 3 Release Date:  बूझो तो जानें: पोस्टर में छिपी है 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, गणित लगाते-लगाते चकरा जाएगा दिमाग
इस पोस्टर में छिपी है 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, ढूंढ सको तो ढूंढ लो
Embed widget