Farmers Rail Roko Andolan LIVE: पंजाब और हरियाणा में 'रेल रोको' आंदोलन का सबसे ज्यादा असर, 130 स्थानों पर 50 ट्रेनें प्रभावित
Farmers Rail Roko Andolan LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में सुबह 10 बजे से रेल रोको कार्यक्रम शुरू कर दिया है. किसान संघ भी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

Background
Rail Roko Andolan LIVE: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसके तहत आज देशभर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल-पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जा रही हैं. किसान संगठनो ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से ऐलान कर रखा था.
रोहतक में किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनवाने और लखीमपुर खीरी हत्याकांड में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन बुलाया गया है. इसको सफल बनाने के लिए सभी जगहों पर किसान आगे आएं.
रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे अलर्ट पर
आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, नॉर्दर्न रेलवे के इलाकों में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है, जहां शुरू से किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात पर काफी असर पड़ता रहा है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए आरपीएफ को भी अभी से अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया गया है. जहां-जहां किसानों के रेल रोकने की संभावना है या जहां पहले भी रेल रोकी गई है, उन जगहों पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की जाएगी. साथ ही, यात्रियों को भी अलर्ट किया जाएगा. मालगाड़ियों के परिचालन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
केरल में आसमानी आफत में गई 26 लोगों की जान, इन इलाकों में हालात बेहद खराब, PM मोदी ने की CM विजयन से बात
महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, पूर्व सांसद ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा
रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेनों का रूट बदला
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन से लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित
रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में 130 स्थान पर लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















