महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में योग शिक्षक गिरफ्तार

मुंबई: सेवरी में योग क्लास के दौरान महिला का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक योग शिक्षक (57) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवराम राउत पिछले कुछ सालों से योग क्लास चला रहा था. शिक्षक को कल रात वडाला स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने बताया, आरोपी सेवरी में प्रत्येक रविवार को योग क्लास आयोजित करता था. योग सत्र के दौरान आरोपी ने महिला को मोक्ष प्राप्त करने के लिए शारीरिक संबंध रखने को कहा. यही नहीं वह महिला के साथ खराब व्यवहार भी करता था.
महिला और उसके पति ने सेवरी के आर ए के मार्ग पुलिस स्टेशन से संपर्क करके आरोपी के खिलाफ पिछले सप्ताह शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















