एक्सप्लोरर
दिल्ली में मजदूरों ने की ठेकेदार की हत्या, पेमेंट को लेकर हुई थी लड़ाई
पुलिस ने बताया कि अगले सुबह उसके शव पर चोट के कई निशान नजर आए और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी दिल्ली से फरार हो गया.

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में पेमेंट को लेकर हुई एक लड़ाई में अपने ठेकेदार की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में 24 वर्षीय श्रमिक को गिरफ्तार किया गया है. 30 और 31 मार्च की दरम्यान रात को ठेकेदार लालू की दो श्रमिकों के साथ लड़ाई हो गई. पुलिस ने बताया कि अगले सुबह उसके शव पर चोट के कई निशान नजर आए और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी दिल्ली से फरार हो गया. जांच के दौरान पता चला कि संदिग्धों में से एक ने पीड़ित के फोन से अपने पिता को फोन किया था. बस फिर क्या था पुलिस ने उस फोन काल की डिटेल निकाली और उसी के जरिए आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी की पहचान यूपी के गोरखपुर निवासी संजय के रूप में हुई है. उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















