शादी के सात दिन बाद ही 'मां' बन गई बहू, पुलिस तक पहुंचा मामला

पटना : बिहार के वैशाली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के सात दिन बाद ही बहू के मां बनने से हड़कंप मचा हुआ है. आश्चर्य़ की बात यह है कि दूल्हे का आरोप है कि उसका जबरन विवाह करा दिया गया. जबकि, लड़की के गर्भ में बच्चा था. यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
सावधान ! 2000 के नकली नोट से हड़कंप, 'नकली नोट' उगल रहा है ATM
सराई गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है
वैशाली के सराई गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आ चुका है. जबकि, दूल्हे अभय कुमार का कहना है कि उसके बाद धोखा किया गया है. उसने, लड़की के घर वालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं, 'डिजिटल वैलेट' से निकाल लिए 32 हजार रुपए
वह दुल्हन की इस अवस्था के बारे में नहीं जानता था
अभय के अनुसार वह दुल्हन की इस अवस्था के बारे में नहीं जानता था. उसने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता कि नौ महीने की गर्भवति की कोई शादी करा सकता है. परिजनों का कहना है कि लड़की वालों ने यह बड़ा धोखा किया है. इससे उनके बेटे की जिंदगी खराब हो गई.
दर्दनाक : 'गर्लफ्रेंड' को भेजा मोबाइल मैसेज, नाबालिगों ने गला रेत कर मारडाला
बिहार के कुछ हिस्सों में इसे 'पकड़ुआ शादी' भी कहा जाता था
आरोप में कहा गया है कि दो दिसंबर को मुजफ्फरपुर में कुछ लोगों ने उसे बुलाया था. इसके बाद उसे वहां कैद कर लिया गया औऱ जबरन विवाह करा दिया गया. गौरतलब है कि बिहार के कुछ इलाकों में जबरन विवाह की घटनाएं होती रही हैं. इसे 'पकड़ुआ शादी' भी कहा जाता था.
दिल्ली एयरपोर्ट : 'बेबी डायपर' में पकड़ा गया 16 किलो सोना, दुबई से ला रही थी दंपत्ति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















