ममता का क्रूर चेहरा, नेशनल खिलाड़ी को उसी की मां ने किया आग के हवाले

भोपाल : मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां और नानी पर ही बर्बरता का आरोप लगा है. मामला इतना दर्दनाक है कि इलाके के लोग सन्न है और पुलिस अधिकारी भी चौंके हुए हैं. जी हां ! एक बेरहम मां और नानी ने अपनी पसंद के लड़के से शादी ना करने पर बेटी को जिन्दा ही आग के हवाले कर. वह कोई साधारण लड़की भी नहीं थी बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी.
आरुषि हत्याकांड : हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले का इंतजार
17 वर्षीय रोप स्किपिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी है आयशा सनावद
17 वर्षीय रोप स्किपिंग की रास्ट्रीय खिलाड़ी आयशा सनावद, समीर से शादी करना चाहती थी, जिससे उसकी सगाई 1 साल पहले हुई थी. जबकि, उसकी मां और नानी खंडवा निवासी युवक शाहरुख़ से अपनी उसकी शादी करना चाह रही थी. इसी बात को लेकर माँ ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी ही मासूम बेटी को जला दिया. अब वो 90 प्रतिशत तक जल चुकी है और इंदौर के अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.
मुंबई : सीसीटीवी में कैद मर्डर मिस्ट्री ! स्टेशन के बाहर सूटकेस में मिला मासूम का शव
ग्राम बमनाला में ममता का क्रूर चेहरा सामने आया है
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाला में ममता का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उसकी सगी माँ और नानी ने जिन्दा जला दिया. नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपना घर उसी युवक के साथ बसाना चाहती थी जहाँ उसकी सगाई हुई थी. नाबालिग को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया.
अपने पिता से बेहद नफरत करता था राहुल माटा: पुलिस
माँ और नानी उनकी सगाई के बाद से प्रताड़ित कर रहे थे
इधर पीड़िता के मंगेतर का कहना है कि आयशा को उसकी माँ और नानी उनकी सगाई के बाद से प्रताड़ित कर रहे थे. उसने कहा कि 'कल रात भी उसने फोन कर मुझे बताया था कि मेरे साथ मारपीट की जा रही है. मंगेतर ने बताया कि आज मैं अपनी माँ और भाई के साथ बमनाला पहुंचा तो आयशा उसके घर में जली अवस्था में मिली. घर पर कोई नहीं था.'
दिल्ली: गेम पार्लर की आड़ में ऑनलाइन कसीनो का भंडाभोड़, 5 गिरफ्तार
8वीं क्लास में पड़ती थी तभी उसका चयन रास्ट्रीय टीम में चयन हो गया
इसके बाद कहा कि 'आसपास के लोगों की मदद से हम जिला अस्पताल पहुंचे.' पुलिस का कहना है कि नाबालिग के बयान हुए हैं जिसमें उसने घटना के लिए जिम्मेदार अपनी माँ और नानी को ठहराया है. आयशा नेशनल खिलाडी है. आयशा के कोच जितेन्द्र भावसार ने बताया कि आयशा जब 8वीं क्लास में पढ़ती थी तभी उसका चयन रास्ट्रीय टीम में चयन हो गया था.
Source: IOCL






















