मुंबई: 'वाइफ स्वैपिंग' के 'खेल' में एक दोस्त ने ली दूसरे दोस्त की जान
पुलिस ने बताया है कि रईस करीमुल्ला अंसारी ने शाहरुख की बीवी के साथ संबंध बनाने के बाद अपनी बीवी को उसके पास भेजने से इंकार कर दिया था. इस इंकार के बाद शाहरुख गुस्से में आ गया और उस रईस की हत्या कर दी.

मुंबई: आपने अक्सर फिल्मों में वाइफ स्वैपिंग के किस्सों को देखा होगा, लेकिन मुंबई के मालवणी इलाके से भी वाइफ स्वैपिंग को लेकर हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक़ दो दोस्त वाइफ स्वैपिंग के लिए राज़ी हो गये थे, लेकिन बाद में एक दोस्त के इंकार से यह मामला एक दोस्त की हत्या में तब्दील हो गया.
डीसीपी विक्रम सिंह देशमाने ने बताया है कि रविवार की सुबह अक्शा के झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम रईस करीमुल्ला अंसारी हैं जो कांदिवली के गणेश नगर में रह्ता था.
पुलिस ने बताया है कि रईस करीमुल्ला अंसारी ने शाहरुख की बीवी के साथ संबंध बनाने के बाद अपनी बीवी को उसके पास भेजने से इंकार कर दिया था. इस इंकार के बाद शाहरुख गुस्से में आ गया और उसने रईस की हत्या कर दी.
मालवणी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली में रहने वाले रईस और शाहरुख एक-दूसरे की वाइफ स्वैपिंग का वादा कर चुके थे. लेकिन रईस बाद में अपनी बात से मुकर जाता है. इसके बाद शनिवार की रात को पार्टी करने के बहाने शाहरुख ने रईस को अपने घर को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.
मलवानी पुलिस घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी शाहरुख अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















