'किसानों' पर भी है आयकर की नजर, फंस सकते हैं एक करोड़ से ऊपर आय वाले

नई दिल्ली : सरकार ने कृषि आय को कर के दायरे में लाने की किसी योजना से इंकार किया है. लेकिन, कहा है कि आयकर विभाग को वर्ष 2007-08 से लेकर वर्ष 2015-16 के बीच एक करोड़ रुपये से अधिक की कृषि आय दिखाने वालों की सच्चाई को जांचने की जा रही है.
ओडिशा : कार्यक्रम में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के काले शॉल उतरवाए, CM नाराज
वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, आयकर विभाग उन मामलों में कृषि आय की सच्चाई को जांच रही है जहां कर दाताओं ने वर्ष 2007-08 से लेकर वर्ष 2015-16 के आकलन वर्षों के लिए अपनी एक करोड़ रुपये से अधिक की कृषि आय दिखायी है.
महाराष्ट्र 'डॉक्टर डेथ' मामला : 3 पीड़ितों के डीएनए नमूने परिजनों से मिले
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यह जाना जा सके कि करदाताओं ने सही सूचना दी है अथवा आंकड़ों में कोई गलती हुई है. उन्होंने कहा कि आकलनकर्ता अधिकारी को यह निर्देश भी दिया गया है कि कृषि आय के दावों की सच्चाई के बारे में अपनी प्रतिक्रिया उपलब्ध करायें जिन जगहों पर जांच का काम पूरा हो जाये.
दिल्ली : शर्मसार कर देगी ये घटना, शव के साथ बनाया शारीरिक संबंध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















